Main Slideन्यूज़ निबंध

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 01 मई से टोल कलेक्शन शुरु

लखनऊ से गाजीपुर तक पड़ेंगे दो मुख्य टोल प्लाजा सहित कुल 13 टोल प्लाजा

एक्सप्रेस वे पर बीच के एंट्री/एग्जिट प्वाइंट पर होंगे 11 छोटे टोल प्लाजा

एक्सप्रेस-वे पर बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को भी देना होगा टोल टैक्स,

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट रहेगी जारी,

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 01 मई, 2022 से टोल कलेक्शन का कार्य शुरु किया जाना है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ’लखनऊ से गाजीपुर’ तक विभिन्न वाहनों हेतु वर्ष 2022-23 के लिये टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गयी हैं, जिसमें कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रू0, हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रू0, बस या ट्रक हेतु 2145 रू0, भारी निर्माण कार्य मशीन (एच0सी0एम0) भू-गतिमान उपस्कर (ई0एम0आई0) या बहुधुरीय यान (एम0ए0वी0) (3 से 6 पहिये) के लिए 3285 रू0 तथा विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड वेहिकल) (7 या अधिक पहिये ) के लिए 4185 रूपये होगी।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए यह बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित टोल प्लाजाओं के संचालन तथा टोल कलेक्शन तथा 06 एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने हेतु चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद द्वारा अनुमोदन पहले ही दिया जा चुका है। राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व प्राप्त होने के साथ-साथ वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें त्वरित चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। इस निर्णय से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Related Articles

Back to top button