Main Slideन्यूज़ निबंध

प्रत्येक जनपद में ट्रैफिक पार्क विकसित किया जाना है

बागेश्वर,बच्चों को बचपन से ही ट्रैफिक के कायदे खेलकूद के द्वारा सिखाएं जाएं जिससे कि बड़े होने पर यह सभी नियम कायदे उनकी आदतों में शामिल हो जाए यही सोचना है माननीय उच्चतम न्यायालय का।बागेश्वर में 02 चिल्ड्रन टै्रफिक पार्क बनाए जाएंगे, पार्को में बच्चों के खेलने के उपकरण के साथ ही ट्रैफिक संबंधी जानकारियां/सूचनाएं लगायी जाएंगी।जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क विकसित किया जाना है, जिससे बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी हो सके।

बैठक में तय किया गया कि नुमाईशखेत वैणीमाधव मंदिर के पास वाले पार्क के साथ ही चंडिका पार्क को इसके लिए विकसित किया जाएगा। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप दोनों पार्को का सर्वे कर आगणन बनाकर सचिव/आयुक्त परिवहन निगम को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द धनराशि आवंटित हो सके। 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगर के सभी शौचालयों का मरम्मत कार्य कराने के साथ ही नगर में महिलाओं के लिए दो पिंक शौचालय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जहां-जहां पुरूष एवं महिलाओं के शौचालय संयुक्त रूप से बने है, उनमें भी अलग-अगल पार्टीशन कर महिला शौचालयों में पिंक कलर करते हुए नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि महिलायें बेझिझक शौचालयों को उपयोग कर सके। उन्होंने विकास भवन से कलेक्ट्रट तक सडक में प्राधिकरण से स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश ईओ को दिए। 

बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, तहसीलदार दीपिका आर्या, ईओ सतीश कुमार, हयात सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button