Main Slideन्यूज़ निबंध

कानपुर में गंगा नहाने गए दो यूवकों की डूबकर मौत

देवेन्द्र सिंह

कानपुर,छावनी थाना क्षेत्र के कोयला घाट गंगा नदी में 2 किशोर नहाते समय डूबे.चकेरी थाना क्षेत्र के छबीलेपुरवा निवासी पुनीत व सुशांत की गंगा नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गयी।

परिजनों के अनुसार दोनों सुबह करीब 5 बजे कोयला घाट घूमने की बात कह कर निकले थे घर से,काफी समय बीतने के बाद दोनों किशोर जब घर नहीं लौटे तब परिजन कोयला घाट पहुंचे तो दोनों किशोरों के कपड़े व मोबाईल गंगा किनारे रखा देखकर हुए आशंका में पड़ गये,

परिजनों ने काफी देर तक किशोरों की खोजबीन करने के बाद पुलिस को दी सूचना उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से काफी देर बाद गंगा नदी से मरणासन्न अवस्था मे दोनों किशोरों को बाहर निकाला,
आननफानन में परिजन व पुलिस दोनों किशोरों को अस्पताल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टरों ने दोनों किशोरों को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button