Main Slideन्यूज़ निबंध

Uttrakhand:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में नदी के कटाव का लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर मुख्य बाजार समीप स्थित शारदा घाट में नदी से हो रहे कटाव से जनमानस को नुकसान से बचाने के लिए और किसी भी आपात स्थिति में आने से पहले ही उसका निराकरण करने के लिए कटाव एवं उसके बचाव हेतु हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली एवं निर्माण कार्यो में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्या सुनते हुए मौके पर मुख्य सचिव से फोन में वार्ता कर शारदा नदी के बहाव को दूसरी दिशा में मोड़ने पर होने वाले चैनेलाइजेशन एवं तटबंद दीवारों के निर्माण जैसे कार्यों को शासन स्तर से जल्द मंजूरी दिलाए जाने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान विधायक चंपावत कैलाश गहतोड़ी, जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर, एसपी देवेन्द्र पींचा, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीप पाठक एवं अन्य लोग भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button