Uttrakhand:महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेहा राणा ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात


  • देहरादून,भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रसिद्ध खिलाड़ी स्नेहा राणा ने सी एम पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनके खेल के प्रदर्शन एवं देश को सम्मान दिलाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में महिला खिलाड़ियों के भविष्य और सशक्तिकरण पर स्नेहा राणा से भी वार्ता करी ।
    राणा की मुलाकात से ऐसा समझा जा रहा है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड में महिला खिलाड़ियों के लिए कुछ विशेष प्रयास और तैयारियां देखने को मिल सकती हैं।