भगवान श्री राम और हनुमान के भक्ति रस में डूबी वानरेश्वर भक्ति संध्या

वानरेश्वर भक्ति संध्या:अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में डॉक्टर विवेक तांगड़ी (प्रमुख सेवादार, लेटे हनुमान मंदिर पक्का पुल लखनऊ) के द्वारा त्रिदिवसीय वानरेश्वर कार्यक्रम का भक्तिमय एवं संगीतमय शुभारम्भ हुआ।

वानरेश्वर कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ विवेक तांगड़ी के माता पिता के साथ मुख्य अतिथि नैमिष धाम हनुमान गढ़ी के महंत बजरंग दास , चिन्मय मिशन लखनऊ के कौशिक , पूर्व आई पी एस आरकेएस राठौर, पूर्व आई आर एस एस के मिश्र, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज सिंह भदोरिया एवम अन्य कई गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

त्रिदिवसीय कथा कार्यक्रम के प्रथम दिवस प्रभु श्री राम एवं प्रभु हनुमान के जन्म एवं कई प्रसंगों की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. विवेक तांगड़ी ने बताया कि किस प्रकार महान तप करके माता अंजना ने हनुमान जी को पुत्र के रूप में पाया। उन्होंने गर्भ में ही हनुमान और बाली के युद्ध के रोचक प्रसंग पर भी प्रकाश डाला । प्रथम दिवस की कथा और संगीतमय प्रस्तुति अपने आप में एक अलौकिक भक्तिमय आनंद को जाग्रत कर रही थी ।

कार्यक्रम का संगीत निर्देशन सुप्रसिद्ध भजन गायक शशांक सागर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज सिंह भदोरिया, रिद्धि किशोर गौड़, मनीष शर्मा, रजत सक्सेना, अमित शर्मा (सिद्धू), कृष्णा दुबे आदि लोगों का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में पूरा सभागार भक्तों से भर गया सभागार के बाहर भी भक्तों ने कथा का आनंद लिया।