Main Slideन्यूज़ निबंध

केदारनाथ मंदिर गर्भगृह का वीडियो हुआ वायरल

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ की मंदिर समिति की भयंकर लापरवाही के चलते किसी श्रद्धालु ने 2 मिनट 10 सेकंड का वीडियो मंदिर के गर्भ गृह का बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, इस घटना के बाद मंदिर का प्रशासन बीकेटीसी अब हरकत में आया है, वीडियो वायरल होने के बाद समिति के पदाधिकारी व कर्मचारी यात्रियों से मंदिर में दर्शन के वक्त मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने की अपील और मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

मालूम हो कि संडे को केदारनाथ में किसी श्रद्धालु ने मंदिर द्वार पर प्रवेश करते ही मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू करते हुए गर्भ गृह के भीतर जाकर स्वयंभू केदार के लिंग की पूजा अर्चना और बाबा के दर्शन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।

केदारनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर के गर्भ गृह का वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के प्रति नाराजगी जताते हुए इस मामले में मंदिर समिति से तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है।

वायरल वीडियो के बाद मंदिर प्रशासन ने अपनी निगरानी तेज कर दी है लेकिन सवाल यह उठता है कि जब मंदिर के अंदर जगह जगह पर कर्मचारी हैं तो आखिर किसी ने यह वीडियो किस तरह से बना लिया कि समिति को इसकी खबर तक नहीं लगी।

Related Articles

Back to top button