Main Slideन्यूज़ निबंध

चमोली में लग रहा है जैविक उत्पादों का सप्ताहिक बाजार

चमोली,चमोली जिले में नववर्ष के शुभारंभ पर, जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित कई नगरों में जैविक पहाड़ी उत्पादों का साप्ताहिक बाजार लगाया गया है । ज़िला प्रशासन की ओर से स्थानीय काश्तकारों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। इस साप्ताहिक बाजार में दूर-दराज़ से काश्तकार अपने स्थानीय उत्पादों को लाकर यहां उन्हें अच्छे दामों पर बेच रहे हैं। लोगों को यहां मंडवे की रोटी, बिस्किट, झंगोरे की खीर, गहथ के परांठे, भट्ट की चुटकाणी , चौलाई के लडू जैसे पहाड़ी व्यंजन भी काफी भा रहे हैं। संडे मार्केट में आए स्थानीय काश्तकारों का कहना है कि उन्हें यहां उत्पादों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जैविक खेती करने वाले किसान समूहों और बायर्स के बीच सीधा संवाद कराया जा रहा है। इससे किसान आसानी से उचित दामों पर अपने उत्पादों का विक्रय कर पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button