Main Slideन्यूज़ निबंध

जब हमारे स्कूल में शान से लहराया तिरंगा

रीना त्रिपाठी

सरोजनी नगर लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में झंडा फहराया गया तथा तिरंगा यात्रा निकाल कर देश के शहीदों को नमन किया गया।
प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द में ग्राम वासियों को स्कूल की तरफ से झंडे बांटे गए ताकि हर घर झंडा अभियान सफल बनाया जा सके और अमृत महोत्सव के अवसर पर गांव वाले तथा बच्चे और उनके अभिभावक क्रांतिकारी और शहीदों को याद कर सकें।

76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश आजादी की 75 वा हीरक जयंती समारोह मना रहा है इस अवसर पर बच्चों को आजादी की लड़ाई की कहानियां सुनाई गई तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सहायक अध्यापक नसीम शहर के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को पेंसिल , पेन,रबड़ , कटर वा टॉफी और मिठाई वितरित की गई।


ग्राम प्रधान रघुवीर यादव ने झंडा फैला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा गांव में बच्चों ने प्रभात फेरी व झंडा यात्रा निकाली।


कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रघुवीर सिंह,रीना त्रिपाठी, नसीम सेहर, सरिता यादव, सतीश कुमार, रामादेवी, सोनापति, मीना कुमारी, दीपक, अनिकेत सहित कई गांव वाले तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button