भाजपा नेता अपर्णा यादव की मां अंबे बिष्ट का तबादला 25 वर्ष बाद लखनऊ से बाराबंकी कर दिया गया है ! इससे पूर्व 2018 में उनका तबादला हुआ था जिसे उन्होंने 3 दिन में रुकवा दिया था अंबे बिष्ट नगर निगम की कर्मचारी हैं अपनी राजनीतिक पकड़ के कारण अपनी नौकरी के 25 वर्ष राजधानी लखनऊ में ही गुजारे हैं, लेकिन सख्त तबादला नीति के कारण अंबे बिष्ट का तबादला बाराबंकी कर दिया गया है ,इस खबर की चर्चा राजनीतिक गलियारों में खूब हो रही है ,अंबे बिष्ट मुलायम सिंह यादव की समधन है!