Main Slideन्यूज़ निबंध

क्यों गरजे योगी रामपुर में, जानिए

Peeyoosh Mayank

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के सिलसिले में आज रामपुर में थे ।योगी ने भाजपा प्रत्ययाशी घनश्याम सिंह लोधी के पक्ष में रामपुर की जनता से आशीर्वाद मांगा है! आज की सभा में मुख्यमंत्री योगी समाजवादी पार्टी और अप्रत्यक्ष रूप से सपा नेता मोहम्मद आजम आजम खान पर जमकर बरसे हैं !मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा कि ! पहले रामपुर चाकू के लिए विश्व विख्यात था! लेकिन अब चाकू का प्रयोग सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी सरकार में माफिया और दंगाई मुख्यमंत्री आवास में बैठते थे !लेकिन आज मुख्यमंत्री आवास पर गुरु वाणी का आयोजन होता है और साथ ही प्रदेश के विकास की रूपरेखा भी वहीं तैयार की जाती है ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में उनको सुनने के लिए भारी भीड़ और जनसैलाब उमड़ा, योगी ने जनताको याद दिलाते हुए कहा कि रामपुर में भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो विधायक लखनऊ भेजे हैं! मतदाताओं के इस स्नेह और प्यार को सूद समेत लौटाने के लिए वह वचनबद्ध हैं और साथ ही रामपुर की जनता के आभारी भी हैं‌

योगी आदित्यनाथ ने जोर देते हुए कहा कि युवाओं को गुमराह करने में विपक्षी दलों ने कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दिया है ,उनका इशारा सेना भर्ती में संशोधनों को लेकर था !योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि जो सेना में जाने के लिए तैयार है !और जिसके अंदर राष्ट्र भक्ति कूट-कूट कर भरी है !वह देश की संपत्ति को नष्ट नहीं कर सकता है !उत्तर प्रदेश सरकार विकास कार्य के प्रत्येक मोर्चे पर सफलता के साथ आगे बढ़ रही है ,और आने वाले दिनों में भी रामपुर की जनता को माफियाओं के हाथों में जाने से रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाएगी! उनका इशारा मोहम्मद आजम खान की तरफ था! उन्होंने कहा कि ,यदि कोई माफिया गरीबों की संपत्तियों पर टेढ़ी नजर नहीं रखता तो ,उसे जेल जाने की नौबत क्यों आती ?उनके द्वारा कही गई प्रत्येक बात पर जनता की ओर से उत्साही प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही थी, उनके साथ मंच पर भारतीय जनता पार्टी की रामपुर इकाई के सभी ,पदाधिकारी मौजूद थे अंत में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी को जिताने के लिए जनता से अपील की, और कहा कि सिर्फ डेढ़ दिन का समय ही आप सभी को मिला है इसलिए पूरे मनोयोग से घनश्याम सिंह लोधी को विजय श्री दिलाएं ,जिससे रामपुर लोकसभा का विकास तेजी से हो सके।

Related Articles

Back to top button