Main Slideन्यूज़ निबंध

ओवैसी के किले में योगी का चक्रव्यूह

हैदराबाद में चल रही है बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए हैदराबाद पहुंच चुके हैं !उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी हैदराबाद गए हैं, हैदराबाद में बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक होने वाली है, बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भी चल रही है जिसमें अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने वाली है, इस कार्यसमिति के बहाने भारतीय जनता पार्टी की नजर दक्षिण भारत की 100 लोकसभा सीटों पर भी है !मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना कर इसकी शुरुआत कर दी है, बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मूड में आ चुकी है, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बीजेपी किसी भी चुनाव को बहुत हल्के ढंग से नहीं लेती है, इसलिए प्रत्येक चुनाव में उसकी जीत का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही चला जा रहा है, जानना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद से ही ए आई एम आई एम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का लोकसभा क्षेत्र भी हैदराबाद ही है, पिछले निकाय चुनाव में योगी आदित्यनाथ के धुआंधार प्रचार की बदौलत ही भारतीय जनता पार्टी ने ओवैसी के किले में राजनीतिक मजबूती की नयी गणित तैयार कर दी है! योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना कर एक तीर से कई निशाने साधे हैं!

Related Articles

Back to top button