Main Slideन्यूज़ निबंध

युवा भाजपा नेता पर हमला और लूट

लखनऊ,कल हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे युवा भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने बताया कि कल दिनांक 30/1/2023 को रात 12.57 मिनट पर परिवर्तन चौक चौराहे पर गाड़ी नं UP 91 K 2388 जो कि सफेद रंग की थी उसकी मेरी गाड़ी UP32 MR3124 को टक्कर मारी और आगे आकर रोक दी गाड़ी में आगे बैठे मेरे मित्र करुणेश मिश्रा को गाड़ी से खींच कर बहार निकला और उसके मार पीट की गाड़ी चालक पवन को और मुझसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गाली गलौज भी किया और मार पीट की , उन लोगो ने डंडे निकाल कर जान से मारने की धमकी भी दी 112 डायल करने पर पुलिस आई तब तक वो लोग वहां से भाग गए , उस दौरान उन्होंने मेरे मित्र करुणेश मिश्रा की 20 ग्राम सोने की चैन छीन ली l घटना में मुझे कुछ चोट भी आई l राहुल गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने लिखित तहरीर लेकर तफ्तीश करने की बात कही है

Related Articles

Back to top button