कई देशों के साथ ही भारत में ओमीक्रोन के बढ़ते असर को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है कि अब नए साल में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के उम्र के लोगों को भी कोरोनावायरस की वैक्सीन दी जाएगी.
मोदी ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं सभी से आग्रह करूंगा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है आप कृपया सावधान और सतर्क रहें.. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि आप सभी हमेशा मास्क लगाकर रखें और अपने हाथों को थोड़ी थोड़ी देर पर धोते रहें इन बातों को याद रखें तो हम कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से आसानी से निपट सकते हैं.. उन्होंने कहा कि कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन ही हमारा सबसे बड़ा बचाव है और इससे निपटने का दूसरा सबसे बड़ा हथियार वैक्सीनेशन ही है इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था यह देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और एक बड़े मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है