कोरोनावायरस से निपटने के लिए और टीकाकरण को तेज करने के लिए अब भारत सरकार इस अभियान में तेजी लाने के लिए ड्रोन की मदद ले रही है वैज्ञानिकों की मानें तो अप सरकार दूरदराज के इलाकों में जल्द से जल्द वैक्सीन पहुंचाने के लिए ड्रोन सर्विस का लाभ ले रही है. डाॅक्टर समीरन पांडा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूर्वोत्तर के पर्वतीय इलाकों में वैक्सीन पहुंचाने के लिए ड्रोन की सहायता ली जा रही है..
आधिकारिक सूत्रों की माने तो देश की कुल आबादी में करीब 70 फ़ीसदी को वैक्सीन की कम से कम से कम एक डोज़ लग चुकी है.. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भारत सरकार अभी तक स्वीकृत तीनों तरह की वैक्सीन 92.5 करोड़ लोगों को लगा चुकी है. केंद्र सरकार का लक्ष्य2021 के अंत तक उन सभी नागरिकों का टीकाकरण करना है जो इस के योग्य है मगर जानकारों का कहना है कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभियान में अभी और तेजी लाने की जरूरत है