Main Slideनौकरी/कारोबारन्यूज़ निबंध

बैंक और सूरज से लिया फायदा बन गयी आत्मनिर्भर

उमेश शुक्ला

उन्नाव ,जब कोई महिला तरक्की करती है तब उसकी तारीफ करना लाजमी बन जाता है सरकारी योजनाओं का लाभ किस तरह से उठाकर आत्मनिर्भर बना जाए इस बात की बानगी पेश करती हुई उन्नाव शुक्लागंज की इस खबर में बैंक से लाभ उठाकर अपना रोजगार चलाने वाली कृष्णा देवी ने अपने आसपास की महिलाओं को न सिर्फ प्रेरणा दी है बल्कि शहर के लिए एक नई महिला उद्यमी बनने की पहचान कायम की है

प्रधानमंत्री मोदी और योगी को धन्यवाद देने वाली उन्नाव की कृष्णा देवी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम द्वारा दस लाख रुपए का लोन केनरा बैंक से मिला है जिससे वो खुद तो आत्मनिर्भर बनी हैं साथ ही अन्य महिलाओं के साथ उन्होंने अपनी शर्ट की फैक्ट्री में तीस लोगों को रोजगार देकर प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण की मुहिम मिशन शक्ति को सफल बनाया है.. ..

जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने कहा कि तारीफ की बात यह है कि लाभार्थी कृष्णा देवी ने सरकारी योजना का लाभ उठाने के साथ ही सौर ऊर्जा का भी लाभ उठाते हुए अपनी आमदनी बढ़ाकर समाज में एक नयी पहचान और मिसाल कायम की है जिसकी तारीफ आज उन्नाव का जिला प्रशासन भी कर रहा है, क्योंकि उन्होंने बैंक से मिले पैसों का अपनी फैक्ट्री में बेहतर तरीके से उपयोग किया है इसके लिए उन्होंने बिजली पर निर्भरता कम करते हुए सोलर एनर्जी का लाभ लिया है जिससे उनके बिजली के बिल में कटौती तो होती ही है साथ ही मुनाफा भी ज्यादा मिलता है जिससे कमाई और बैंक की किस्तें समय पर पहुंचती हैं ,

जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री

यदि बैंक से लोन लेने वाले लाभार्थी अपने उद्यम में पैसे और सही योजना का प्रबंधन करते हैं तो उनके रोजगार में बढ़ोतरी निश्चित तौर पर होती है और सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से पात्र व्यक्ति को मिलता है

Related Articles

Back to top button