CM धामी ने प्रधानमंत्री से प्रदेश के विकास को लेकर की मुलाकात

नई दिल्ली, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में की मुलाकात . इस मुलाकात के मुख्य बिंदु में उत्तराखंड में प्रस्तावित 44 जल विद्युत परियोजनाओं को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की. मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं के समन्वय के लिए संबंधित मंत्रालयों के साथ जल्द बैठक कर एक सही मार्गदर्शन के जरिए हल निकाल कर प्रदेश को जल विद्युत परियोजनाओं के जरिए विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाना है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने माणा गांव की तर्ज पर अन्य 33 गांव को भी स्वदेश दर्शन योजना में जोड़ने का आग्रह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए धामी ने कहा कि उत्तराखंड की धरती वीरों और बलिदानों की धरती है उन्होंने कहा कि संसद पर हुए हमले में शहीद उत्तराखंड के जवान की शहादत पर संसद भवन में स्थापित उनके चित्रों पर माल्यार्पण करके उन्होंने नमन कर उनकी देशभक्ति को प्रणाम किया।