kedarnath:मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया स्वच्छता का संदेश
सुलभ इंटरनेशनल द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान

kedarnath: मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया स्वच्छता का संदेश

kedarnath:स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जनपद रुद्रप्रयाग में विभिन्न स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। सोमवार को श्री केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों की ओर से मानव श्रृंखला बनाकर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं एवं स्थानीय व्यापारियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

kedarnath’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में जन जागरूकता कार्यक्रम

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्र शेखर चौधरी ने बताया कि नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में जन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत “स्वच्छ केदार, सुन्दर केदार” संदेश के तहत श्री kedarnath मंदिर परिसर में मानव श्रृंखला बनायी गयी। कार्यक्रम में मानव श्रृंखला बनाते हुए दर्शन करने पहुंचे यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को धाम को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने की अपील की गई। इसके साथ ही kedarnath मंदिर परिसर सहित केदार पुरी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक बोतल एकत्रित किए गए। स्वच्ता अभियान में पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, सफाई नायक मुकेश कुमार, पर्यावरण मित्र, सुलभ इंटरनेशनल के सुपरवाइजर रंजीत सिंह, आदित्य कुमार सहित अन्य पर्यावरण मित्र उपस्थित मौजूद

पर्यावरण मित्र क्या है?

पर्य

इसकी शुरुआत श्रीमती किरण बजाज और पर्यावरण के प्रति चिंता रखने वाले अन्य समान विचारधारा वाले लोगों की दृष्टि, चिंता और जुनून से हुई थी।

यह दोस्ती के किसी भी अन्य रूप की तरह है जहां हमारे पर्यावरण के प्रति प्रेम, देखभाल, स्नेह और चिंता होती है।

यह पर्यावरण द्वारा हमें निःस्वार्थ भाव से दी गई सभी चीजों का एक छोटा सा प्रतिदान है।

यह अपने एकमात्र लक्ष्य – पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता के अलावा किसी विशेषज्ञता का दावा नहीं करता है। इसमें वह ज़मीन शामिल है जिस पर हम कदम रखते हैं, वह खाना जो हम खाते हैं, वह पानी जो हम पीते हैं, वह शोर जो हम सुनते हैं और वह हवा जो हम साँस लेते हैं।

पर्यावरण मित्र जाति, रंग, पंथ, वर्ग, धर्म, समूह की आस्था के बारे में कुछ नहीं जानते; यदि आप प्रतिबद्ध हैं, तो आप हम में से एक हैं।

Read Also

सरकार के 100 दिन:केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने गिनाई उपलब्धियां