Main Slideन्यूज़ निबंध

धामी के हाथ बंदूक योगी के हाथ में त्रिशूल,देवभूमि में दिखा अनोखा नजारा

धामी के हाथ बंदूक: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सख्त तेवरों के लिए जाने जाते हैं ऐसे में जब उनके हाथ में त्रिशूल दिखा तो संदेश साफ हो जाता है कि उनकी छवि हिंदुत्व पराक्रम के प्रतीक और शौर्य को दर्शाने वाली एक कड़क नेतृत्व को दर्शाती है.

धामी के हाथ बंदूक -नेतृत्व सटीक निशाने पर चोट करता है

मिस्टर क्लीन और युवा नेतृत्व को देश भर में जग जाहिर कर चुके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ में जब बंदूक दिखी तो मतलब साफ हो जाता है कि उनका नेतृत्व सटीक निशाने पर चोट करता है। ये महज संयोग ही है कि एक ही दिन में देवभूमि में दो-दो मुख्यमंत्रियों की ये दमदार छवि डबल इंजन की सरकार के दो दमदार मुखिया जनता को अपनी बेबाकी की तस्वीरों से रूबरू कर रहे थे ।

मुख्यमंत्री योगी के हाथ में त्रिशूल

मौका था उत्तराखंड के पौड़ी के गांव पंचूर में एक समारोह का जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए और उनके हाथ में त्रिशूल दिख रहा है। योगी को यह त्रिशूल जनता की ओर से भेंट किया गया है त्रिशूल हिंदुत्व का प्रतीक है और भगवान शंकर का हथियार भी है त्रिशूल को लेकर कई पौराणिक कहानी जुड़ी हुई हैं और इसके साथ ही इसके आध्यात्मिक अर्थ भी हैं। योगी को देश में हिंदुत्व का प्रतीक माना जाता है और उनकी हिंदूवादी नेता की छवि के कारण ही उनको ये त्रिशूल भेंट किया गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के हाथों में बंदूक

रुद्रपुर में चल रहे नेशनल गेम्स प्रतियोगिता को देखने के लिए मुख्यमंत्री धामी पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में खुद राइफल उठाई और एक लक्ष्य साधने का प्रयास किया इसके साथ ही मानो ये लग रहा था कि वो अपराधियों को सख्त हिदायत दे रहे हैं , क्योंकि वो पहले दंगा कानून लेकर आए और इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को अपराधियों से कड़ाई से निपटने का निर्देश भी दिया था और इसी के बाद से उत्तराखंड पुलिस एक्शन में है। तस्वीरों में संदेश शास्त्र और पर छुपा होता है वैसे मुख्यमंत्री धामी रुद्रपुर में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों को देखने के लिए यहां पर आए थे और उन्होंने यहां पर खेल व्यवस्था का भी जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button