धर्म संस्कृति : ओमपाल गायत्रीनगर, लखनऊ दक्षिण में रिशिता क्लब, सेलिब्रिटी ग्रीन्स से कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि के अन्तर्गत एक बड़ा पारिवारिक (कुटुम्ब मित्र, मिलन) आयोजित किया गया, कार्यक्रय का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर पुण्पार्चन एवं दी प्रज्जवलल से प्रारम्भहुआ, प्रारम्भ में नगर संचालक डॉ० देवेश द्वारा क्लब के सभागार में सभी मुख्य अतिथि दो एवं पधारे समाज के समै वर्गो के लोगो स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस कार्यक्रम में “रत्न मन्त्र” के द्वारा प्रारम्भहुआ तत्पश्चात मंचासीन मुख्य अतिथियों एवं मातृशक्ति की प्रतीक शिखा अग्रवाल का शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कुटुम्ब प्रबोधन सह संयोजक दक्षिण भाग के ओमेन्द्र पाल ने अपने उद्बोधन मे विषय प्रस्तावना प्रस्तुति किया।
![](https://mediaboxindia.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0070-1024x768.jpg)
कार्यक्रम में मुख्य वकता ओमपाल सिंह, संयुक्त क्षेत्र संयोजक, कुटुम्ब प्रबोधन उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति एवं धर्म पर हो रहे कुठाराघात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपसंस्कृति एवं धर्म विरोधियों द्वारा हमारे देश पर लगातार हमले होने से आज भारतीय परिवारों में टूटन की स्थिति बन रही है एकांकी परिवारों की संख्या बढ़ रही जिससे हम सभी को अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करन पड़ रहा है। सहनशीलता और आपसी समझौता ऐसे गुण है जिनसे परिवार मे सामंजस्य और सद्भाव बना रहता है, पहले हम सभी को अपने बच्चों में अच्छे विचार और संस्कार डालने होंगे जिससे आने वाली पीढ़ियो में आत्महत्या जैसी दुष्प्रवृत्तियों को समय से रोका जाये।
इस अवसर पर पूर्वी उत्तरप्रदेश प्रान्त के कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि संयोजक अशोक उपाध्याय ने अपने उद्बोधन मे बताया कि संघ के लिये कुटुम्ब प्रबोधन कोई नया विषय नहीं है संघ लम्बे समय से परिवारों को सुदृढ़ बनाने का कार्य करता आ रहा है अब अपन कुटुम्ब प्रवोधन गतिविधियों से परिवार, समाज और राष्ट्र को फिर से और मजबूत बनाना होगा। उन्होने विस्तार से कुटुम्ब प्रवोधन की गतिविधियों को शताब्दी वर्ष में और व्यापक बनाया जायेगा।
इस अवस पर गायत्रीनगर संघ चालक माननीय डॉ० देवेश ने उन पाँच विषयों की चर्चा की जिन पर राष्ट्रीय सेवक संघ बहुत अधिक सक्रिय होकर कार्य करेगा, इनके सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक अनुशासन और स्वदेशी का जन-जन में भाव उत्पन्न करना और जनजागरूकता का वातावरण बनाना होगा।
इस आयोजन 135 की संख्या में सभी वर्गो ने अपनी भागीदारी की, जिनमें 50 से अधिक नगर की मात्रशकित उपस्थित रही।
कार्यक्रय में नगर के सेना प्रमुख उद्यभानु सिंह, कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख बृजेश (आयोजक), मानू, समरसता प्रमुख, कमलेश , रिशिता सेलिब्रिटी ग्रीन्स के अध्यक्ष, अरविन्द गुप्जा, ओमप्रकाश पर्यावरण प्रमुख, संजय बस्ती प्रमुख, डा० अनिता, राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख, श्रीमती शिखा , गुंजन शर्मा जी, शकुन्ला, सीमा सिन्हा, श्रीमती रेखा , सुर्दशन, श्रीमती बन्दना , श्रीमती कल्पना , श्रीमती नन्दा , देशराज नन्दा, डा० रितेश , शैलेन्द्र , रविजी, पार्थ, शुभांगम, भूपेन्द्र , राम कृपाल , वागीश , नीरू , सुजीत , मोहनलाल साहू , रणवीर सहित बहुत बड़ी संख्या में समाज के हर वग में स्त्री शक्ति एवं पुरुषों ने प्रतिभाग किया।