Main Slideन्यूज़ निबंध

Maa Purnagiri Dham : टनकपुर दौराई एक्सप्रेस बन गई नियमित ट्रेन – CM धामी और अजय टम्टा ने दिखाई हरी झंडी

Maa Purnagiri Dham : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कुमाऊँ क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कुमाऊँ क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी तक बेहतर ट्रेन सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और माँ पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम होगी।

Maa Purnagiri Dham आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। स्थानीय उत्पादों को अधिक बाज़ार मिलेगा और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई गति मिलेगी। ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना से क्षेत्रीय हस्तशिल्प और विशेष उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर इस ऐतिहासिक रेल सेवा की शुरुआत हो रही है। टनकपुर रेलवे स्टेशन को नई पहचान मिलेगी, जिससे पूरे क्षेत्र का विकास तेज़ी से होगा और यात्रियों को सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार पर्वतीय इलाकों तक ट्रेन सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है। टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर-चौकुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में पहाड़ी क्षेत्रों में भी रेल सुविधा का विस्तार होगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर के अनुसार, यात्रियों की सुविधा हेतु इस एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 30 मार्च 2025 से टनकपुर से और 31 मार्च 2025 से दौराई से सप्ताह में चार दिन किया जाएगा।

15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को टनकपुर से 18:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:55 बजे दौराई पहुंचेगी। यात्रा मार्ग में खटीमा, पीलीभीत, बरेली, दिल्ली, गुड़गांव, अजमेर सहित प्रमुख स्टेशन होंगे। वापसी में 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 16:05 बजे दौराई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को जोड़ेगी।

इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु 16 आधुनिक एलएचबी कोच लगाए गए हैं, जिनमें 01 जनरेटर सह लगेज यान, 04 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच, 05 शयनयान कोच, 03 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी कोच, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच शामिल हैं। टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस के संचालन से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच यातायात सुगम होगा। व्यापार, पर्यटन और आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

इस दौरान गोविंद सामंत (जिला अध्यक्ष, भाजपा), विपिन कुमार (अध्यक्ष, नगर पालिका टनकपुर), दीपक रजवार (विधायक प्रतिनिधि), श्रीमती रेखा देवी (अध्यक्ष, नगर पालिका बनबसा), श्रीमती हेमा जोशी (प्रदेश मंत्री, भाजपा), शिवराज सिंह कठायत (पूर्व दर्जा राज्य मंत्री), रोहतास अग्रवाल (वरिष्ठ नेता), पूरन सिंह मेहरा (जिला महामंत्री, भाजपा), श्रीमती वीणा सिन्हा (DRM), संजीव शर्मा (S.R. DCM) सहित कई गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button