Nikhil Singh
Bajaj Vector लाने वाला है EV की दुनिया में तूफान क्योंकि बजाज फिर से भारत की सड़कों पर लोगों का मुरीद बनने वाला है।Bajaj Chetak EV के बाद Bajaj Vector को फिर से भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार कर लिया है, आईए जानते हैं उसके नए लुक फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में,
Bajaj Chetak की सफलता के बाद:
Bajaj motors ने एक बार फिर से अपने नए लुक और नए फीचर्स के साथ अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारने का मन बना लिया है, जिसका नाम रखा गया है Bajaj Vector, पेट्रोल के तेजी से बढ़ते हुए दामों को देखते हुए भारत में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की मांग अब बाजार में बढ़ती नजर आ रही है छोटी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से लेकर बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट बनाने की दौड़ में शामिल हो चुके हैं इस समय हर कंपनियां भारतीय बाजार में अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रतिदिन लॉन्च कर रहे हैं तो फिर इस दौड़ में दिग्गज कंपनियां क्यों पीछे रह जाएं तो फिर बजाज ने भी अपना मन बना लिया है कि वह बजाज चेतक की सफलता के बाद अपना नए वेरिएंट का स्कूटर बाजार में फिर से उतरने वाली है क्योंकि बजाज ऑटो स्कूटर वेरिएंट में फिर से अपना सपना साकार करना चाहता है और और वह अपने एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल पर न टिके रहकर नए अवतार का नया स्कूटर ऑटो जगत में उतर कर फिर से अपनी टैगलाइन बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर हमारा Bajaj इस इतिहास को फिर से दोहराने के लिए अपने नए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ लोगों से रूबरू करा कर अपना सपना साकार करना चाहती है.
चेतक की अपार सफलता के बाद एक बार फिर से बजाज ऑटो ने अपना नया स्कूटर उतारने का मन बना लिया है जिसका नाम है,Bajaj Vector जहां तक आधिकारिक रूप से ऑटो जगत में अभी कोई सूचना निकलकर सामने नहीं आई है हालांकि कंपनी द्वारा नए नाम की ट्रेडमार्क,पेटेंट,फइलिंग से बाजार में कुछ खबरें लीक होकर सामने आ रही हैं।
बजाज ऑटो ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के नाम को दर्ज करने के लिए ट्रेडमार्क दायर करने का कार्य कर लिया है, जिसका नाम है Bajaj Vector बजाज ऑटो ने Vector नाम को ट्रेडमार्क और पंजीकरण करवा कर भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में नए नाम और नया अवतार के साथ अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने का पूरा मन बना लिया है, हाल ही में बजाज ऑटो को पहले की तरह जिस तरह बजाज चेतक को टेस्टिंग के लिए भारतीय सड़कों पर दौड़ी जा रहा था ठीक इसी प्रकार अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग करते हुए सपोर्ट किया गया है।
Read also-
अगर Bajaj Vector की नए अवतार को भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में अपार सफलता मिलती है तो, यह बात ऑटो जगत की खबरों से सामने आई है कि बजाज ऑटो की सहयोगी कंपनी Husqvarna जो की बजाज ऑटो के साथ संगठित होकर कार्य कर रही है, वह Vector के नए अवतार को स्वयं मैन्युफैक्चर्ड करेगी।
इसी बीच बजाज ऑटोमोबाइल्स ने बजाज चेतक की अपार सफलता और कार्य कुशलता के साथ भारती बाजार में अपना लोहा मनवा लेने के बाद बजाज चेतन का नया variant, Chetak Urbana भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारने के लिए कमर कस कर तैयार हो चुकी है, आगे जानते हैं इसकी कार्य कुशलता और क्षमता के बारे में,
Chetak Urbana:
बजाज ऑटो ने बजाज चेतक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की अपार सफलता और दमदार परफॉर्मेंस के बाद अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतन अर्बन को लॉन्च करने का फैसला कर चुकी है ,भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में यह अटकलें लगाई जा रही हैं, जहां तक चेतक अर्बन की कीमत के बारे में यह खबर मिल रही है कि इसकी कीमत 1.15से लेकर 1.40 एक्स शोरूम price रखने का मन बना रही है, कंपनियां दावा कर रही है कि इसे एक बार सिंगल चार्ज करने पर 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटे भरते नजर आएगी। Chetak Urbana टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है इस स्कूटर में आपको नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टच पैनल के साथ देखने को मिलने वाला है।