सीएम योगी का आभार खुशहाली से मना बहनों का त्यौहार

File Photo

लखनऊ, बीते रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश की माता बहनों ने सुरक्षित और समय पर अपने भाइयों के घर जाकर उनकी कलाइयों पर राखी बांधकर प्रदेश में उल्लासपूर्वक रक्षाबंधन मनाया क्योंकि कई सालों की तरह ही इस साल भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार परिवहन विभाग ने रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं की यात्रा न सिर्फ निशुल्क करी बल्कि उन्हें सुरक्षित अपने गंतव्य पर पहुंचने का वादा पूरा किया।

परिवहन निगम की बसों से 24 लाख 44 हजार 970 महिलाओं ने मुफ्त एवं सुरक्षित यात्रा की

रक्षाबन्धन के त्योहार पर इस बार कुल 24 लाख 44 हजार 970 महिलाओं ने योगी सरकार की फ्री यात्रा का लाभ उठाया, जबकि विगत वर्ष 22 लाख 32 हजार 322 महिलाओं ने फ्री यात्रा का लाभ लिया था। बहनों को फ्री यात्रा का लाभ देने से परिवहन निगम को इस वर्ष 18.98 करोड़ रूपये का वित्तीय व्यय आया है।

मुख्यमंत्री योगी के प्रदेश की बहनों के प्रति सुरक्षा और सम्मान के दृष्टिकोण से राखी के त्योहार पर लिए गए निर्णय से सुदूर गांव में शहरों से जाकर भाइयों की कलाई पर बहनों ने राखियां बांधी। मुख्यमंत्री योगी की ओर से रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर प्रदेश की बहनों को दो दिन की सुरक्षित और फ्री यात्रा करायी गयी, इस फ्री यात्रा का लाभ उठाते हुए गरीब बहनें भी अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध सकी। उनको अपने भाइयों के पास तक पहुंचने के लिए पिछले सालों की तरह ही इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में किराये की चिंता नहीं करनी पड़ी।

योगी सरकार ने महिलाओं की मुफ्त और सुरक्षित यात्रा की मंशा से ही प्रतिवर्ष इस योजना का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है।भाई-बहन के इस पावन रिश्ते की डोर को मजबूत बनाने में प्रदेश सरकार ने अपनी जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई है।