Main Slideन्यूज़ निबंध

CM धामी ने HRDA की पांच योजनाओं का किया शिलान्यास

हरिद्वार, तीर्थ नगरी हरिद्वार के चौहमुखी विकास के लिए प्रदेश की धामी सरकार निरंतर अपने कदम बढ़ा रही है इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की पांच योजनाओं का शिलान्यास करके हरिद्वार के समग्र विकास की बात कही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भल्ला स्टेडियम परिसर में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की 941.39 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास हमारा उद्देश्य है। उन्होंने प्रदेश के विकास में सभी से सहयोगी बनने की भी अपेक्षा की। इस अवसर पर हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button