Main Slideन्यूज़ निबंध

CM Dhami: उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने में पत्रकार बंधुओ का योगदान सराहनीय-उत्तरांचल प्रेस क्लब शपथ ग्रहण समारोह

CM Dhami : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाक्य ये सदी उत्तराखंड की होगी इसको साकार करने के लिए पत्रकार बंधु अपनी कलम और चौथे स्तंभ की ताकत से प्रदेश का हमेशा मार्गदर्शन करेंगे और प्रदेश के नवनिर्माण में हमेशा अपनी भूमिका अदा करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बात उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण में सभी को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि पत्रकार जगत लोकतंत्र के लिए चौथे स्तंभ के अपने दायित्व को निभा रहे हैं जिसके लिए सरकार हमेशा उनके प्रति धन्यवाद और आभार ज्ञापित करती है इसी के साथ उन्होंने कहा कि पत्रकार कल्याण के लिए उन्होंने पत्रकारों की पेंशन राशि के साथ ही किसी पत्रकार भाई की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार के लिए जो भी सरकार कर पाएगी उसमें बढ़-चढ़कर कार्य किया जाएगा और की अभी जा रहा है इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आज उन्हें उत्तराखंड के यूवा पत्रकार गिरीश भंडारी के निधन की सूचना प्राप्त हुई है जो की बहुत दुखद है उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें,

उत्तराखंड का प्रवासी सम्मेलन – CM Dhami

CM धामी ने कहा कि हमने पत्रकार पेंशन राशि बढ़ाने के साथ ही समूह बीमा योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है जिस पर काम जारी है। धामी ने कहा कि जिस प्रकार देश में प्रवासी सम्मेलन होता है इस तरह से हम 12 जनवरी को उत्तराखंड का प्रवासी सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं जिसमें कि देश-विदेश में रहने वाले उत्तराखंड के लोग उत्तराखंड के लिए अपना योगदान दे सकते हैं और वह यहां पर लोगों को दोबारा बेसन के लिए साथ ही साथ उत्तराखंड के कल्याण के लिए अपनी भूमिकाएं अदा कर सकते हैं जिसका कि वो आवाहन कर रहे हैं। CM Dhami ने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है कि जिसने वायदे के अनुसार यहां पर यूसीसी को समय रहते लागू करने का प्रावधान किया है।

Related Articles

Back to top button