Main Slideन्यूज़ निबंध

सीएम धामी ने कावड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत

हरिद्वार,सावन के महीने में शिव की आराधना करने के लिए और उन पर जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से हरिद्वार और ऋषिकेश में देशभर से कावड़िए गंगा का जल लेने आते हैं और अपनी इस पैदल यात्रा में वह सैकड़ों मील दूर पैदल चलकर उत्तराखंड की धरती पर आते हैं इन सब का अभिनंदन करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डामकोठी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में आए शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत करते हुए कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे। देवभूमि में आए शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश दिखता है। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कांवड़ की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इसके लिए सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की गई। यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए उच्च स्तर पर एक व्हाट्सप्प ग्रुप भी बनाया गया है और वे स्वयं इस ग्रुप से जुड़े हैं।
उन्होंने कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, शासन एवं जिला प्रशासन की भी सराहना की। इस दौरान विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button