Cyber ​​attack Uttarakhand:चौथे दिन भी साइबर अटैक से कामकाज ठप,अपलोड नहीं हो रही थाने-चौकी में FIR

नाराज सीएम धामी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Cyber ​​attack Uttarakhand: ये किसी हैकर की करतूत है  या कोई टेक्निकल समस्या, इस बात का  खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है. इस परेशानी से शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया था ,उत्तराखंड में आईटीडीए का इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बुधवार को डाउन होने के बाद . इतना जरूर है कि उत्तराखंड की 100 से अधिक वेबसाइट और एप्लीकेशन 24 घंटे से पूरी तरह से डाउन चल रही थी. इससे सचिवालय का काम भी प्रभावित हो रहा था. अब यह बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात तक पूरे सिस्टम को रिस्टोर कर लिया जाएगा.

Cyber ​​attack Uttarakhand ,सीएम हेल्पलाइन भी बंद रही

इस समस्या के कारण मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के साथ-साथ अन्य वेबसाइट भी बंद हो गई थी. लेकिन अब  कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 15 से अधिक वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया गया है. उम्मीद है कि आज देर रात तक पूरे सिस्टम को ठीक कर लिया जाएगा. शुक्रवार देर रात को स्कैनिंग का काम शुरू हो गया था. इस काम में तमाम इंजीनियर और साइबर थाना पुलिस की टीम में लगी हुई थी. केंद्र में तकनीकी दिक्कत के चलते यह आशंका जताई जा रही थी कि कहीं कोई साइबर हमला न हो जाए, इसको देखते हुए तमाम सिस्टम को बंद कर दिया गया था. इस आफत को दूर करने के लिए  आईटीबीएस से जुड़े तमाम इंजीनियर और साइबर से जुड़े एक्सपर्ट इस काम में लगा दिए गए थे.

उम्मीद है अब  ठीक हो जाएगा सिस्टम: बुधवार को देहरादून के आईटी पार्क में स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर डाउन होने के बाद सचिवालय और पुलिस से जुड़े तमाम काम ठप हो गए थे. इसके ठप होने से न केवल सरकारी काम में बाधा  पैदा हो गई थी, बल्कि आम लोगों को भी  को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

 एसटीएफ के एसएसपी भुल्लर: एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर इस पूरे मामले को खुद देख रहे हैं. उनका कहना है कि हम यही उम्मीद कर रहे हैं कि जिस तरह से इंजीनियर्स की टीम और साइबर एक्सपर्ट की टीम काम में लगी हुई है, उससे यही लग रहा है कि आज रात तक सभी चीजें पूरी कर ली जाएंगी.

सीएम धामी ने जताई नाराजगी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट डाटा सेंटर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित होने पर कड़ी नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री ने इस पर शाम 5:30 बजे एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. मुख्यमंत्री ने स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आईटीडीए से संबंधित सभी अधिकारियों, विशेषज्ञों, पुलिस विभाग एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है.