Main Slideन्यूज़ निबंध

देहरादून:डरमाइका मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक सेहत और खूबसूरती का नया ठिकाना

देहरादून:अत्याधुनिक मशीनों और हाइजेनिक माहौल में गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ रीना डिलीवरी और आफ्टर डिलीवरी की समस्याओं से उपजने वाली बीमारियों का बेहतर ईलाज एक ही छत के नीचे ..वो भी वाजिब फीस में
कर रही हैं….

देहरादून का डरमाइका क्लीनिक स्किन ट्रीटमेंट का नया अध्याय

डरमाइका में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध उपलब्ध हो रही हैं इस बात का संज्ञान मिलने पर उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून काशमी और वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद सलीम सैफी ने डॉक्टर के पैनल से मुलाकात करके अस्पताल के बारे में तफसील से जानकारी ली।

मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मुफ्ती शमून काशमी ,वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद सलीम सैफी ने डॉक्टर के पैनल से की मुलाकात

read also

ओरी ने दीपिका पादुकोण के बेबी बंप पर हाथ रखी हुई तस्वीर पोस्ट की

डॉ परमेंद्र और डॉक्टर गजेंद्र ने दर्जा प्राप्त मंत्री मुफ्ती शमून काशमी को बताया कि डरमाईका देहरादून ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक है जहां पर लगभग सारी बीमारियों का इलाज मौजूद है विशेष कर त्वचा रोगों के लिए यहां पर वर्ल्ड क्लास मशीनों के उपयोग से बेस्ट स्किन ट्रीटमेंट दिया जा रहा है जिसकी मौजूदा समय में लोगों को खास जरूरत है….

दून वासियो और उत्तराखंड सहित देश-विदेश के लोग डरमिका मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक में मशहूर स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर रीना और डॉ गजेंद्र से परामर्श लेकर बेहतर इलाज करा सकते हैं.

देहरादून राजपुर रोड पर इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी उम्मीद जताते हुए कहा है कि लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूर दराज के शहरों में अब भटकना नहीं पड़ेगा।
खास बात यह है की डॉक्टर रीना डॉ परमेंद्र और गजेंद्र भाई बहनों की यह डॉक्टर टीम लोगों के इलाज के लिए हर वक्त पारिवारिक भावना की तरह ही..स्नेहिल भाव से तैयार हैं..

Related Articles

Back to top button