Main Slideन्यूज़ निबंध

भर्ती घोटाले को लेकर प्रदर्शन, लाठीचार्ज,पथराव,सी एम धामी ने की अपील*

देहरादून,उत्तराखंड भर्ती घोटाले के विरोध में परे राज्य में युवाओं का दिन भर प्रदर्शन जारी रहा कहीं कहीं पर पुलिस और युवाओं के बीच झड़प की भी ख़बर है। विभिन्न सड़कों पर गुस्साई युवाओं की भारी भीड़ से शहर कई मार्ग जाम हो गये जिसके चलते लोगों को यातायात मैं काफी परेशानियां आई राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए।

देहरादून में गांधी पार्क के सामने विरोध जताने वाले युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते पूरे शहर में जाम लग गया था , शहर के विभिन्न मार्गों की यही स्थिति बनी रही , घंटाघर से राजपुर रोड की तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मांग उठाई कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को कठोर सजा दी जाए। छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि जब तक नकलरोधी कानून नहीं बन जाता, तब तक कोई भी भर्ती परीक्षा न कराई जाए।

पुलिस की झड़प पर पथराव

नारेबाजी और
विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रों का समूह जब गांधी पार्क से घंटाघर पहुंचा और जब युवाओं ने जाम लगाया तो पुलिस ने युवाओं के बीच झड़प हो गई जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा । विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया

मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों से की अपील

प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील करते हुए सी एम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेज दिया गया है। हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे।

धामी ने अपनी अपील में कहा कि हम देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रहे हैं। ऐसी मज़बूत व्यवस्था की जा रही है कि भविष्य में होने वाली सारी परीक्षायें पारदर्शी और नक़ल विहीन हों। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हमारी सरकार युवाओं के हित में फैसले ले रही है। प्रदेश की बहन-बेटियों के लिये हमने महिला आरक्षण भी सुनिश्चित कर दिया है। सभी के हितों का ख्याल रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अनुरोध किया कि वो किसी के बहकावे में न आये।

गांधी पार्क में प्रदर्शन कर रहे युवाओं से जब मुलाकात करने पहुंचे चकराता के विधायक प्रीतम सिंह तो उन्हें युवाओं ने घेर लिया और गो बैक के नारे लगाए। नाराज युवाओं से जिलाधिकारी सोनिका भी मिलने पहुंची लेकिन युवाओं ने उनसे भी बात करने से किया इंकार कर दिया। युवाओं ने हंगामा करके किसी से भी बात नहीं की उधर उत्तरकाशी पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी युवकों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button