Main Slideन्यूज़ निबंध

उपजिलाधिकारी ने गांव के स्कूली बच्चों के साथ बिताया समय

संदीप श्रीवास
जनपद फतेहपुर के अमौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रायपुर में उपजिलाधिकारी बिंदकी अवधेश निगम ने अपना समय बच्चों के साथ गुजारकर उनमें शिक्षा के प्रति रचनात्मक जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया। उपजिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से बातें करीं, उप जिलाधिकारी ने जहां बच्चों को विभिन्न विषयों के बारे में रोचकता पूर्ण तरीके से जानकारी दी साथ ही बच्चों के बीच क्विज कर सही जवाब देने वाले बच्चों को उपहार भी प्रदान किए वही बच्चे अपने बीच उप जिला अधिकारी को देखकर उत्साहित नजर आए इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार लगातार प्रयास कर रही है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव आ भी रहे हैं आज हमने अमौली ब्लाक के सुदूरवर्ती गांव रायपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के साथ-साथ बच्चों के स्तर को जानने का प्रयास किया बच्चों के बीच अपने अनुभव साझा किए वह बच्चों से उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया विद्यालय द्वारा किए जा रहे यह प्रयास सराहनीय है यहां के बच्चे व शिक्षक मेहनत के साथ पठन-पाठन का कार्य कर रहे हमने शिक्षा में सुदूरवर्ती गांव का चयन करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों को जोड़ने के साथ-साथ विद्यालय में अतिरिक्त रूप से पठन-पाठन सामग्री बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे जिसमें हम लगातार कामयाब हुए हैं .

वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंबे ने बताया कि शिक्षा में लगातार नवाचार करने के साथ-साथ विद्यालय में बाल वाटिका की भी स्थापना की गई है जिसके माध्यम से बच्चों में पढ़ाई को लेकर के रोचकता उत्पन्न की जा रही है गत वर्ष की अपेक्षा इस बार हमारे विद्यालय में छात्र संख्या में बढ़ोतरी हुई है हमारा प्रयास है कि सुदूरवर्ती गांव होने के कारण जो सुविधाएं हमें मुहैया नहीं हो पाती थी हम सीमित संसाधन में हर बच्चे तक बेहतर शिक्षा प्रदान करें यही हमारा उद्देश्य है।

Related Articles

Back to top button