Main Slideन्यूज़ निबंध

हल्द्वानी बनफूलपुरा:आरोपियों के पोस्टर जारी, मास्टरमाइंड के घर की कुर्की

हल्द्वानी बनफूलपुरा: हल्द्वानी हिंसा में मुख्य मास्टरमाइंड के घर की कुर्की पुलिस ने कर दी है और इसी के साथ नौ वांछित आरोपियों के पोस्टर पुलिस ने जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर चिपका दिए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील करी है की जिसे भी इन आरोपियों के बारे में कोई भी खबर हो तो वह तुरंत प्रशासन और पुलिस को सूचित करके सरकार की मदद कर सकता है।

मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर की कुर्की

मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर की कुर्की जारी है अब्दुल मलिक अपने बेटे समेत फरार है इसलिए पुलिस ने अन्य नौ आरोपियों के साथ उसका भी पोस्टर जारी किया है। हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में आज कर्फ्यू में हल्की ढील दी गई, शहर में शांति व्यवस्था कायम रही और लोगों ने अपने सभी कामकाज निपटाते हुए बाजारों में खरीदारी भी करी। कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा अभी भी पूरी तरह से चालू नहीं की गई है।पुलिस की बनाई हुई नई चौकी में एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा ने चौकी के साथ ही बनफूलपुरा क्षेत्र का जायजा और निरीक्षण किया।

Read Also

Tata Punch EV: भारत की सबसे शानदार ईवी कार, बीस हज़ार में हो रही बुक

एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा ने शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा भी की। पुलिस से मिली सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक पर आरोप है कि उसी ने बरेली से बलवइयों को बुलाकर यहां पर आगजनी पथराव और उपद्रव किया था पुलिस सभी तरीके के सबूत को जुटा रही है और इस दौरान की गई सभी कॉल डिटेल को खंगाल रही है।
संदिग्धों के मोबाइल मोबाइल बंद होने से उनको ट्रेस कर पाने में थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है लेकिन पुलिस की टीमों ने बरेली और दिल्ली में डेरा डाल रखा है। पुलिस लगातार संभावित क्षेत्रों में दबिश डाल रही है

Related Articles

Back to top button