Happy Birthday:स्नेहिल पांडेय की तरह मनाएं अपना सार्थक जन्मदिन

Happy Birthday : जिंदगी में दूसरों को खुशियों के पल देने से बड़ा कोई काम नहीं हो सकता और कहते हैं कि अपने लिए जिए तो क्या जिए… आप हजारों लाखों खर्च करके अपनी खुशियों का तमाशा बनाएं इससे तो बेहतर है कि आप समाज के काम आएं, आपकी शादी हो या जन्मदिन आप समाज के उन लोगों को कितना याद रखते हैं अपनी खुशियों में जिनके पास कोई सहारा नहीं होता है तो इससे बड़ी समाज सेवा कोई नहीं हो सकती है, कुछ ऐसे ही काम करने वाली राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडेय अपने सामाजिक कार्यों से सबको प्रेरित करती रहती हैं।

Happy Birthday की पार्टी और बुजुर्गों की मुस्कान

उन्नाव सोहरामऊ प्राथमिक विद्यालय की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडेय अपने सामाजिक सरोकारों के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में जानी जाती हैं और अपनी इसी पहचान को कायम रखते हुए स्नेहिल ने अपना जन्मदिन उन बुजुर्ग लोगों के साथ मनाया जिनके बच्चे उनको उम्र के इस पड़ाव में या तो घर से निकाल देते हैं या फिर वृद्धा आश्रम के सहारे छोड़ देते हैं।एक तरफ समाज के वो लोग हैं और दूसरी तरफ संवेदनशील जागरूक लोग। समाज में ऐसे कार्यों की प्रेरणादायक खबरें जरूर होनी चाहिए जिससे कि हम एक दूसरे को कुछ अच्छा कार्य करने की प्रेरणा दे सकें। स्नेहिल ने 7 दिसंबर 2024 के अपने जन्म दिवस पर लखनऊ के वृद्धा आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के के साथ अपने जन्मदिन की खुशियां उनका मुंह मीठा करके मनाई, इस मौके पर स्नेहिल ने फल मिठाई इत्यादि खान पान की चीज देकर अपना कुछ वक्त इन सभी बुजुर्ग माता-पीताओं के साथ बिताकर उनका आशीर्वाद लिया। स्नेहिल का कहना है कि ये पल उनकी जिंदगी के सबसे यादगार लम्हे हैं .. आज उन्होंने अपने जन्मदिन पर खुद को खुश करने और सुकून देने वाले पलों को वास्तविकता में दिल से जिया है। स्नेहिल पांडेय का कहना है कि उनकी ये स्नेहिल और मनमोहक शुरुआत न सिर्फ खुद के लिए रहेगी बल्कि वो और लोगों को भी यही प्रेरणा देंगी कि वो सभी अपने जीवन के खास पलों में यहां आकर अपना कुछ पल इन लोगों के साथ व्यतीत करें ।पांडेय ने कहा है कि अपने लिए जिए तो क्या जिए।

के वी वाजपेई और शैलेंद्री के समर्पण से चलाए जा रहे वृद्धा आश्रम में आज उन्होंने फलाहार वितरण किया और बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर अपने जन्मदिन का शुभारंभ किया।
स्नेहिल पांडेय ने वहां पर अपने गीतों द्वारा माहौल को रुचिकर बनाने का प्रयास किया और सभी बुजुर्गों के आशीष और दुआओं से उन्होंने अपने जन्मदिन पर फलाहार एवं कुछ आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। इस अवसर पर बंदना फाउंडेशन से अमरजीत सिंह जो कि रिटायर्ड मंडल प्रबंधक केनरा बैंक भी उपस्थित थे, तथा बच्चों के ब्लड ट्रांसफ्यूजन से जुड़ा नेक कार्य कर रही साईं सेवा रक्तदान ग्रुप की अध्यक्षा अनीता भी उपस्थित रहीं।

बुजुर्गों ने खुले दिल से आशीर्वाद दिया और स्नेहिल से पुनः वहां पर आने और बारंबार आते रहने की बात भी कही।

स्नेहिल ने बताया कुछ ऐसे नेक कार्य जो आपको सामाजिक प्रतिष्ठा तो दिलाते ही हैं ,आपकी अंतरात्मा को भी संतुष्टि पहुंचाते हैं .ऐसे कार्य करने का अपना एक अलग आनंद है और इसे उन्होंने अपने लिए ऊर्जा प्राप्त करने का माध्यम बताया।