Haridwar Kumbh 2027: मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आगामी कुंभ मेला तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश

Haridwar Kumbh 2027: मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने हरिद्वार कुंभ 2027 के मेले की तैयारियों के संबंध में एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में मेला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक मायापुर स्थित कैंप कार्यालय में हुई, जिसमें उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी कुंभ मेले की व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बताया कि अगले सात-आठ दिनों में शासन स्तर पर और बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें साधु-संतों और महात्माओं के मार्गदर्शन से योजना तैयार की जाएगी।
Haridwar Kumbh 2027 व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन और शासन स्तर पर निरीक्षण शुरू
मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ मेला 2027 के आयोजन के लिए सभी योजनाएं हरिद्वार के हित में बनाई जाएंगी, ताकि मेला सफलतापूर्वक और व्यवस्थित रूप से आयोजित हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित दर्शनार्थ यात्रा के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन और शासन स्तर पर निरीक्षण भी शुरू किया गया है।

मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए विभिन्न अधिकारियों को फील्ड में भेजा गया है, ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक के बाद मुख्य सचिव ने जूना अखाड़ा स्थित श्री माया देवी मंदिर और कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर का दौरा किया, और गंगा आरती में भी भाग लिया।
इस बैठक में हरिद्वार के जिलाधिकारी, एसएसपी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।