Uncategorized

HOLI NEWS :होली में मिलावटी सामान पर नकेल, प्रशासन ने लिये नमूने

HOLI NEWS होली त्यौहार के मद्दे नज़र जनता को मिलावटी सामान से बचने के लिए सरकार के सभी महकमों ने कमर कस ली है इस कार्यवाही के चलते प्रदेश भर के कई जनपदों में खाद्य सुरक्षा विभाग ने जगह-जगह पर खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उनको जांच के लिए भेजा है, इसी क्रम में उन्नाव में
सहायक आयुक्त खाद्य सुुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उन्नाव ने बताया है कि आगामी होली पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्व एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, उन्नाव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में को कुल 7 नमूने नियमानुसार लिए गए…

जिनमें गोकुल दुग्ध भण्डार, हसनगंज, उन्नाव में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा मिलावट के संदेह होने पर टीम द्वारा 1 खोया का नमूना संग्रहित किया गया है। लखपेड़ा चैराहा, उन्नाव में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा मिलावट के संदेह होने पर टीम द्वारा 1 खोया व 1 छेना मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया। रमेश किराना नवाबगंज, उन्नाव, में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा मिलावट के संदेह होने पर टीम द्वारा 1 पापड़ का नमूना संग्रहित किया गया। मधु मिष्ठान भण्डार, दही चौकी, उन्नाव में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा मिलावट के संदेह होने पर टीम द्वारा 1 बेसन लडडू का नमूना संग्रहित किया गया।

गौहली, सफीपुर, उन्नाव, में टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तथा मिलावट के संदेह होने पर टीम द्वारा 2 पनीर के नमूने संग्रहित किये गये। इस कार्यवाही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश दीक्षित के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार, अनिल कुमार कटियार, संजय कुमार सिंह, आशीष कुमार, सुश्री रूची बाजपेयी, एवं सुश्री उपासना साह, मौजूद रहें।

खाद्य विभाग द्वारा संग्रहित नमूनो को विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है, जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button