ITBP: टिहरी में दाखिला के करीब आईटीबीपी की बस ब्रेक फेल होने से पलट गई इस हादसे में कई जवान घायल हुए हैं।
ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग पर आइटीबीपी की बस ब्रेक फेल होने से पलट गई है यह हादसा ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर तछिला के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 38 जवान सवार थे जिसमें की 24 जवान घायल हुए हैं 17 घायल जवानों को इलाज के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है जबकि 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए श्री देव सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर भेजा गया है, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान माल की गंभीर क्षति नहीं हुई है।
जम्मू कश्मीर चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे ITBP के जवान
घायल जवानों ने बताया कि वह सभी जम्मू कश्मीर चुनाव ड्यूटी करने के बाद उत्तरकाशी मतली जा रहे थे स्वास्थ्य टीम के सदस्य मिलन और अजय ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा घटनास्थल पर सभी घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
ब्रेक फेल के कारण पलटी बस
मौके पर मौजूद लोगों सहित नरेंद्र डंगवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आईटीबीपी की दो बेस इन जवानों को लेकर जा रही थी तभी ताछिला के पास एक बस का ब्रेक फेल हो गया और बस सड़क पर पलट गई जबकि दूसरी बस का भी आगरा खाल की तरफ ब्रेक फेल हो गया लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी जवान बच गए हैं।
मौके पर पहुंचे लोगों ने कहा कि जवानों के लिए सभी प्रकार की अच्छी व्यवस्थाएं होनी चाहिए जिनमें की यातायात के साधन बस इत्यादि भी दुरुस्त होनी चाहिए, वहीं पर लोगों ने जवानों को ले जाने के लिए नई बसों की मांग भी उठाई है जिससे कि पुरानी बसों से होने वाले हादसों को टाला जा सके।