yezdi क्रिसमस ऑफर
कंपनी ₹10000 तक का डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस पर दे रही है

Jawa Yezdi पर तगड़ा क्रिसमस ऑफर, बाइकर्स के लिए यह है सबसे बड़ी खुशखबरी

-Manish Chandra

Java,Yezdi December offers 2023:

इस क्रिसमस पर Jawa Yezdi पर तगड़ा क्रिसमस ऑफर है. जावा-येज्डी ने बाइक प्रेमियों के लिए अपने ऑफर लांच किए हैं. कंपनी ने ग्राहकों की सहुलियत को देखते हुए विभिन्न स्तरों पर ऑफर्स की आकर्षक स्कीम लॉन्च करी है।

Jawa Yezdi ने अपनी अपनी टू व्हीलर मोटरसाइकिल पर साल के अंत में क्रिसमस के मौके पर लाजवाब ऑफर अनाउंस किए हैं इस ऑफर में कंपनी ₹10000 तक का डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस पर दे रही है कंपनी ने यह ऑफर अपनी चुनिंदा मोटरसाइकिल्स पर देने की घोषणा की है। कंपनी ने ऑफर्स के साथ ही बाइकर्स को लुभाने के लिए अपनी EMI स्कीम बेहद कम धनराशि पर अनाउंस की है।

कंपनी डिस्काउंट के साथ ही अन्य तरह की वारंटी और एक्सेसरीज भी प्रदान कर रही है।

jawa yezdi bike christmas offers
image- yezdi websites

Yezdi Roadster, Jawa 42 Exchange Bonus

अगर आपको जावा और येज्डी में 10000 रुपए के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाना हो तो आप Jawa 42 और Yezdi Roadster के सिंगल टोन मॉडल को खरीद सकते हैं।

Jawa 42, Yezdi Roadster की क्या है कीमतें

भारत में Jawa 42 का शुरुआती दाम 1.89 लाख (एक्स शोरूम) जबकि एस रोड डिस्टेंस का शुरुआती दाम 2.08 लाख रुपए है। Jawa 42 में सिंगल कॉलर ट्यून डुएल कलर टोन के साथ ही मल्टीपल टोन के रंग वाली बाईक्स अवेलेबल है जबकि सिंगल कलर टोन में कॉस्मिक कार्बन ,ऑल स्टार ब्लैक, व्हाइट एंड ओनियन रेड कलर शामिल हैं, जबकि डबल कलर टोन में ब्लैक स्टरशिप ब्लू कॉपर कॉस्मिक रॉक पेंट वाली स्टाइलिश बाइक्स उपलब्ध हैं।

Jawa 42,Yezdi Roadster EMI Option

कंपनी आईडीएफसी बैंक के सहयोग से आपको मंथली 1888 रुपए की सबसे कम वाली एमी स्कीम भी प्रदान कर रही है जो कि अभी तक 31 दिसंबर 2023 तक के लिए सुविधा प्रदान कर रही है।

jawa yezdi bike christmas offers

Jawa Yezdi पर तगड़ा क्रिसमस ऑफर

बाइक के शौकीनों में जावा येज्डी का मुकाबला आमतौर पर सबसे पहले रॉयल एनफील्ड से देखा जाता है इसके बाद होंडा यामाहा केटीएम और कीवे की बाइक्स टक्कर करते हुए दिखती हैं।

Also ReadKia Sonet Facelift New launch 2024:कहर ढाने को तैयार

जावा येज्डी एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम

अगर आप इस साल और इस महीने दिसंबर 2023 में Jawa 42और Yezdi Roadster को खरीदने हैं तो इनकी डिलीवरी पर एक्सटेंडेड वारंटी फ्री है।

Yezdi Roadster,Jawa 42 इंजन परफॉर्मेंस और पावर

Jawa 42 में 294 सीसी का इंजन है जो कि 27 PS पावर पर 26 Nm. का टार्क देती है इसी तरह Yezdi का 334 सीसी इंजन 29 PS -29.40 Nm का टार्क देती है..

chandra.manish12@g mail.com दोस्तों मैं आप जैसे बाइक्स लवर्स में से एक हूं और पिछले कई सालों से पत्रकारिता कर रहा हूं फिलहाल तमाम मुद्दों के साथ ऑटो जगत को अपनी रुचि के हिसाब से समझने की कोशिश कर रहा हूं, मैं आपको ऑटो जगत से जुड़ी हुई खबरें समय-समय पर देता रहूंगा ..ऐसा मेरा प्रयास रहेगा।