कृष्ण और कृष्णा में अंतर जानिए

अभिनन्दन शर्मा

आज बहुत से फ़ॉर्वर्डेड मैसेज और जन्माष्टमी मैसेज में देख रहा हूँ कि बहुत से लोग, कृष्ण के स्थान पर कृष्णा शब्द का प्रयोग कर रहे हैं | हम धार्मिक तो हैं, धर्म को फॉलो भी कर रहे हैं पर शब्दों में बड़ी लापरवाही कर रहे हैं | कृष्ण शब्द का अर्थ होता है – काला | कृष्ण जी का नाम, कृष्ण था क्योंकि वो गोरे नहीं थे (जैसा कि सीरियल में दिखाया जाता है) अपितु काले थे (कुछ लोग, सांवला भी कहते हैं) अतः उनका नाम कृष्ण हुआ | ऐसे ही, कृष्णा शब्द का अर्थ भी है – काली अर्थात ऐसी स्त्री, जिसका रंग काला हो | जी, कृष्णा नाम था, द्रौपदी का और द्रौपदी काली थी (गोरी नहीं थी, जैसा कि सीरियल्स में दिखाते हैं) |

जब हम कहते हैं कृष्णा जन्माष्टमी तो इसका अर्थ है कि हम द्रौपदी के जन्म की अष्टमी मना रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है | हम तो भगवान् श्री कृष्ण के जन्म की अष्टमी मना रहे हैं अतः यदि आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आता है, जहाँ कृष्ण जी के स्थान पर कृष्णा लिखा हो, तो वहां उन सज्जन को अवश्य बताएं कि कृष्णा शब्द का अर्थ द्रौपदी है, न कि हमारे कन्हैया जी | जो लोग बोलते भी हैं, जय श्री कृष्णा, उन्हें भी समझाएं कि बड़े आ की मात्रा न लगाएं, नाम कृष्ण है, कृष्णा नहीं है | हम कृष्ण जी की भक्ति करने के स्थान पर, किसी और की ही भक्ति करने लग रहे हैं |

इस छोटे से बदलाव की वजह से आप बहुत से कृष्ण भक्तों को अनजाने में की जा रही गलती से बचा सकते है।

यदि उचित समझें तो कृपया इसे अपने मित्रों से अवश्य शेयर करें |

फोटो- सोशल मीडिया