Main Slideन्यूज़ निबंध

शहीदों के आंगन की मिट्टी लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ

कोटद्वार,मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कोटद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने अमर शहीदों के घर आंगन की मिट्टी ली। इसके बाद मोटा ढांग स्थित इंटर कॉलेज में वीरों को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर आंगन से मिट्टी कलशों में एकत्रित कर दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर समर्पित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button