Main Slideन्यूज़ निबंध

Lifestyle, Skills Educator प्रोफेसर सूर्या सिंह को वीमेंस प्रेस्टीजियस अवॉर्ड 2025

Manish Chandra

Lifestyle, Skills Educator : इमेज साॅफ्ट स्किल और करियर काउंसलर आंत्रप्रेन्योर ,ट्रेनर ,एजूकेटर समाजसेवी श्रीमती सूर्या सिंह को वीमेन प्रेस्टिजियस अवार्ड 2025 से नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

साॅफ्ट , लाईफ स्किल, ट्रेनिंग एण्ड टिप्स के जरिए तकरीबन दस हज़ार से ज्यादा छात्रों, महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने वाली समाजसेवी श्रीमती सूर्या सिंह को नई दिल्ली में पांचवें वीमेन प्रेस्टिजियस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Lifestyle, Skills Educator – Express 4 Success with surya singh

देहरादून में यूपीईएस यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर छात्रों को साॅफ्ट और लाईफ स्टाइल स्किल प्रोग्राम के जरिए उनके करियर और पर्सनल ग्रूमिंग के जरिए मनोवैज्ञानिक तौर से आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए जीवन की मुश्किलों से निकाल कर अचीवमेंट हासिल करने की प्रेरणा और कला सिखाने वाली श्रीमती सूर्या के सामाजिक योगदान को पहचानते हुए ‘डब्लू आई सी सी आई ” और लायंस क्लब दिल्ली वीमेंस प्रेस्टीजियस अवार्ड 2025 के लिए चुना गया है।

Lifestyle, Skills Educator प्रोफेसर सूर्या ने न सिर्फ अपनी यूनिवर्सिटी के छात्रों को ही नहीं बल्कि समाज के सभी तबकों विशेषकर महिलाओं और बच्चों को तनाव मुक्त जीवन जीने का हौसला देकर उनका उत्साह वर्धन किया है।

प्रोफेसर सूर्या ने अभी तक अपने सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए दस हजार लोगों की काउंसलिंग करके उनके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव किया है।

Read Also – 38 National Games: उत्तराखंड ने रचा इतिहास जीते 102 पदक

Related Articles

Back to top button