Malika's Father's Funeral: अभिनेत्री दिन भर रही रोती हुई मां के साथ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान करने वाली बातें
अनिल अरोड़ा ने सांतवी मंजिल से कूद कर जान दे दी थी

Malaika’s Father’s Funeral: अभिनेत्री दिन भर रही रोती हुई मां के साथ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान करने वाली बातें

Manish Chandra

Malaika’s Father’s Funeral मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की मौत की खबर ने बॉलीवुड में कोहराम मचा दिया है क्योंकि उनकी मौत अब सबको पता है बिल्डिंग से कूदने की वजह से हुई लेकिन इस कहानी में अब कई और पेंच भी सामने आने लगे हैं।

Malaika’s Father’s Funeral: 62 साल के अनिल मेहता उर्फ़ अनिल अरोड़ा जो कि मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता थे उनका निधन कल बिल्डिंग से कूदने की वजह से हो गया था बताया जा रहा है कि अनिल ने अपने अपार्टमेंट की सांतवी मंजिल से कूद कर जान दे दी थी। अनिल की आत्महत्या से बॉलीवुड में सनसनी मच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका के पिता का अंतिम संस्कार आज मुंबई में कर दिया गया है जहां पर बॉलीवुड की कई हस्तियां और सेलेब्स की मौजूदगी रही।

अंतिम संस्कार के वक्त मलाइका अरोड़ा पूरे टाइम अपनी मां को गोद में लेकर रोती हुई दिखी जहां पर सैफ अली खान करीना कपूर अरबाज खान अर्जुन कपूर जैसे और भी कई सितारे मौजूद थे। अनिल मेहता उर्फ़ अनिल अरोड़ा का अंतिम संस्कार मुंबई के सांता क्रूज़ श्मशान घाट पर हिंदू रीति रिवाज से हुआ है अंतिम संस्कार के कई वीडियो मीडिया में सामने वायरस होते हुए दिख रहे हैं मलाइका की मां जायस अरोड़ा का एक वीडियो काफी भावुक कर देने वाला है इस वीडियो में जाॅयस अपनी कार की ओर बढ़ती हुई रोती हुए देखी जा रहे हैं उनके साथ मलाइका और अरहान भी है जिन्होंने उनको सहारा दिया और गोद में उठाया हुआ है।

read also

Supersquad startup: क्रिएटर मोनेटाइजेशन के लिए 2.1 करोड़ की फंडिंग मिली

Malaika’s Father’s Funeral पोस्टमार्टम में कुछ संदिग्ध बातें

इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कई चोटें लगने की वजह भी बताई जा रही है ऐसा रिपोर्ट में दावा किया गया है बताया जा रहा है कि पुलिस सूत्रों ने शुरुआती दौर की ये जानकारी दी है उसके साथ ही तफ्तीश भी चल रही है।

मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत की खबर सुनकर कौन-कौन आया था

मौत की खबर सुनते ही सबसे पहले मलाइका के एक्स हस्बैंड अरबाज खान तुरंत उनके घर पहुंचे उनके बाद सलीम खान ,हेलेन ,सलमान खान सोहेल खान सीमा सचदेव काजोल और अर्जुन कपूर भी घर पर पहुंच चुके थे, पिता की मौत के समय मलाइका अरोड़ा काम के सिलसिले में पुणे में थीं.

chandra.manish12@gmail.com

Photo source – google