न्यूज़ निबंध

मेरठ के शीशराम को अब लोग कहने लगे पदम श्री

शीशराम जी ने युद्ध के दौरान साहस और वीरता को भी अपने चित्रों के माध्यम से दर्शाया

संगीता श्रीवास्तव
मेरठ के चित्रकार, भारतीय थल सेना में कोर ऑफ ईएमई से रिटायर सैनिक चित्रकार शीशराम को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया ।भारतीय थल सेना में शीशराम पदम श्री ने 40 वर्ष अपनी सेवाएं दी 74 साल के शीशराम ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत चित्र बनाएं उन्होंने सेना के लिए कई मेडल भी तैयार किए शीशराम जी ने युद्ध के दौरान साहस और वीरता को भी अपने चित्रों के माध्यम से दर्शाया ।

शीशराम ने बताया कि उनकी चित्रकारी की कल्पना ने तब उड़ान भरी जब वह 1971 के युद्ध के समय पूर्वी पाकिस्तान के पास लगी सीमा पर तैनात रहे।उन्होंने देश और विदेशों में भी अपनी चित्रकारी की प्रदर्शनी लगाई शीशराम ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग भी सेना के कार्यालयों की शोभा बढ़ा रही हैं। पदम श्री पाने के बाद शीशराम का परिवार बहुत खुश है शीशराम ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी बनाई पेंटिंग और कला के प्रति समर्पण को सराहा।

Related Articles

Back to top button