सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर सलमान पर हमले की साजिश में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पांचवा आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने राजस्थान के भिवानी से दीपक गोलिया उर्फ जोनी वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है इसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है पुलिस मामले की जांच में लगातार जुटी हुई है और राजस्थान पुलिस से इसके बारे में जांच पड़ताल चल रही है।
सलमान खान पर हमले साजिश में शामिल राजस्थान से गिरफ्तार
सलमान के घर पर फायरिंग हुई थी और फिर उसके कुछ दिनों बाद उनके फार्म हाउस पर हमला करने की साजिश लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रची हुई थी लेकिन वक्त रहते सलमान खान इस हमले से बच गए। मुंबई पुलिस ने पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और अब जाकर पांचवें आरोपी की भी गिरफ्तारी में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया था उन में धनंजय उर्फ अजय कश्यप वापसी खान उर्फ वसीम चिकन गौरव भाटिया उर्फ रिजवान खान उर्फ जावेद खान पहले से ही पुलिस की हिरासत में है।
ए के-47 से हमले का था प्लान
पुलिस ने बताया कि सलमान के फार्म हाउस पर आरोपियों ने ए के-47 से हमले की योजना बनाई थी जिसके लिए उन्होंने फार्म हाउस और कई सलमान खान द्वारा की जा रही शूटिंग की जगह की रेकी भी की गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब इन गिरफ्तार शूटरों से पूछताछ की तो इन्होंने लॉरेंस गैंग से सुपारी लेने की बात कबूली है.
read also
सबसे बड़ा मॉल: उत्तराखंड के देहरादून में यहां पर बढ़ने लगी भीड़
सलमान के घर पर भी हुई थी फायरिंग
मालूम हो कि इससे पहले भी 14 अप्रैल को सलमान के बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन चार राउंड हवाई फायरिंग की गई थी जिसमें शामिल दोनों शूटर बाइक से आए थे इन लोगों ने हेलमेट पहना हुआ था जिस कारण इनकी पहचान नहीं हो पाई थी। 14 अप्रैल को हुई फायरिंग में एक गोली सलमान खान की बालकनी मैं भी पाई गई थी। गैलेक्सी अपार्टमेंट की इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी।