Main Slideबॉलीवुड बॉक्स

नव्या नवेली:बिग बी की नातिन क्या करने वाली हैं शादी? क्या कहा जया बच्चन ने -जानिए

CHANDRA MANISH

नव्या नवेली: राज कपूर की बहन रितु नंदा के लड़के के साथ अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन की शादी की थी और अब इन्हीं श्वेता बच्चन की सयानी हो चुकी लड़की नव्या नवेली जो कि बिग बी और जया बच्चन की नातिन है उनकी शादी की खबरों के कयास लगाए जा रहे हैं।बिग बी की नातिन क्या करने वाली हैं शादी? क्या कहा जया बच्चन ने -जानिए

What the hell Navya नव्या नवेली का “पॉडकास्ट”

दरअसल नव्या नवेली की शादी की चर्चा मीडिया में तब उछाल मारने लग गयी जब नव्या ने अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में अपनी नानी जया बच्चन को बुलाकर उनसे शादी के रिश्ते के बारे में हल्के फुल्के अंदाज में रोचक बातें की,

वैसे नव्या नवेली और एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को लेकर काफी बातें मीडिया में चल रही हैं अक्सर दोनों को घूमते-फिरते देखा जाता है जिससे इस ख़बर पर मोहर लगाई जा रही है कि हो सकता है जया और अमिताभ की नातिन नव्या एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी से ही शादी करें।

नव्या ने अपने पॉडकास्ट में नई जया बच्चन से शादी और बेस्ट फ्रेंड के साथ रोमांस की बातें करते हुए पूछा कि क्या अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी करना ठीक है और दोस्ती में रोमांस को लाया जा सकता है- इसके जवाब में जया बच्चन ने कहा “हां क्यों नहीं” नव्या की मम्मी श्वेता ने अपनी बेटी से पॉडकास्ट में पूछा कि “तुम यह कहना चाहती हो कि अगर दोस्ती में फिलिंग्स आ जाए तो क्या आगे बढ़ना चाहिए” श्वेता बच्चन ने इस बात को क्लेयरिफाई करते हुए कहा कि मैं कहती हूं..हां बिल्कुल बढ़ना चाहिए क्योंकि एक ही तो जिंदगी है वह भी छोटी सी”

Read Also

प्रियंका चोपड़ा की भाभी: कौन है नीलम उपाध्याय

पॉडकास्ट की इसी चर्चा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है नव्या अपने बॉयफ्रेंड सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ही जल्दी शादी करें लेकिन अभी पुख्ता तौर पर दोनों परिवारों की तरफ से कोई भी अनाउंसमेंट नहीं किया गया है .. फिलहाल इसे मीडिया गॉसिप की तरह ही लेना चाहिए

chandra.manish12@gmail.com

PHOTO -GOOGLE

Related Articles

Back to top button