नीरज चोपड़ा ने पेरिसओलंपिक फाइनल में बनाई जगह,89.34 मीटर दूर फेंका भाला
टोक्यो ओलंपिक की तरह इस बार भी गोल्ड के लिए तैयार

नीरज चोपड़ा ने पेरिसओलंपिक फाइनल में बनाई जगह,89.34 मीटर दूर फेंका भाला

नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह,89.34 मीटर दूर फेंका भालाफ़ाइनल में क्वालीफाई कर कर चुके हैं भारत की उम्मीदों की शान नीरज चोपड़ा, क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का मार्क निर्धारित था । पेरिस ओलंपिक में भारतीय स्टार जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। ग्रुप-B में मौजूद नीरज ने 89.34 मीटर की दूरी के साथ फाइनल में जगह बनाई है। स्पर्धा में फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का मार्क निर्धारित था।

Report by – Kakil Avinash

नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक की तरह इस बार भी गोल्ड के लिए तैयार 

सबको मालुम है कि नीरज ने पिछले टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था। अगर वह मौजूदा पेरिस खेलों में भी पदक जीतने में सफल हो पाते हैं, तो 2 ओलंपिक पदक वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे।

क्वालिफिकेशन में भारत के किशोर जेना ग्रुप-A में मौजूद थे। उन्होंने अपने पहले प्रयास में 80.73 मीटर की दूरी तय की। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरे प्रयास को दर्ज नहीं कराया। अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में वह 80.21 मीटर की दूर भाला फेंक सके। ऐसे में वह फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने से चूक गए। उनके ग्रुप से 4 खिलाड़ियों ने 84 मीटर के मार्क से अधिक दूर भाला फेंका।

अब सबकी निगाहें  गुरुवार 8 अगस्त रात 11:50 मिनट फाइनल  मुकाबले पर टिक गयी हैं। नीरज चोपड़ा  पिछली बार की तरह देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए हैं तैयार।

Photo – DD News