New Delhi AIIMS का स्टाफ रोने लगा,जब पद्मश्री डॉ जीवन तितियाल हुए रिटायर,सीएम धामी ने किया फोन
...जब सबकी आंखें नम हो गईं

New Delhi AIIMS का स्टाफ रोने लगा,जब पद्मश्री डॉ जीवन तितियाल हुए रिटायर,सीएम धामी ने किया फोन

New Delhi AIIMS बहुत कम ऐसा होता है कि जब आप अपनी सेवाकाल को पूरा करके रिटायर होते हैं तो आपका पूरा स्टाफ आपके जाने पर दुखी हो जाता है और उनकी आंखें छलक जाती हैं कुछ ऐसा ही हुआ जब दिल्ली एम्स के मशहूर डॉक्टर जीवन तितियाल रिटायर हुए उनके रिटायरमेंट पर हॉस्पिटल स्टाफ से लेकर वहां पर भर्ती मरीजों तक की आंखें भर आईं और सभी ने उन्हें रोते हुए रूंधे के गले से इमोशनल विदाई दी. डॉ जीवन तितियाल भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर हैं. डॉ जीवन ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा जैसे बड़े-बड़े दिग्गजों समेत आम नागरिकों की आंखों का सफल ऑपरेशन करके देश-विदेश में ख्याति अर्जित की ।

जब पूरा हॉस्पिटल स्टाफ लगा रोने

New Delhi AIIMS अस्पताल में जब सबकी आंखें नम हो गईं

आमतौर पर बहुत कम ही ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि किसी ऑफिशल स्टाफ के रिटायरमेंट पर हर कोई भावुक को जाए और रोने लगे इतना ही नहीं ऑफिशियल स्टाफ के साथ वहां पर भर्ती मरीज भी डॉक्टर को गले लगा कर रो इससे पता चलता है कि आप अपनी सेवा में न सिर्फ पारंगत है बल्कि अपने अपने लोगों के बीच अपनी सेवा से सभी के हृदय में जो स्थान बनाया है इससे बड़ी पूंजी आपके पास रिटायरमेंट पर कोई नहीं हो सकती है। New Delhi AIIMS में बीते बुधवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, डॉक्टर तितियाल के रिटायरमेंट की चर्चा हर कोई कर रहा है.

सीएम धामी ने भी किया फोन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी डॉक्टर जीवन तितियाल के रिटायरमेंट पर स्वयं उन्हें फोन करके बधाई देते हुए कहा कि ये आज बहुत बड़ा पल है कि उन्होंने अपनी इस शानदार यात्रा से देश की सेवा करी है ,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि आगे भी देश को और उनके पैत्रक राज्य उत्तराखंड को उनकी सेवाओं की हमेशा आवश्यकता रहेगी , वो उत्तराखंड में आए और उनका स्वागत और सेवाओं का लाभ लिया जाएगा।

इसके साथ ही डॉक्टर तितियाल ने भी मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी जवाब में धामी ने भी उनको और उनके परिवार को नए साल 2025 की शुभकामनाएं दी और उत्तराखंड आने का न्योता दिया।

डॉ जीवन के भावुक पल

डॉ तितियाल और उनका सफर

स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ जीवन के अहम योगदान को देखते हुए ही उन्हें साल 2014 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. डॉ तितियाल ने अपने 33 साल के डॉक्टरी करियर में उन्होंने 1 लाख से अधिक आंखों का सफल ऑपरेशन किया है.

डॉ.जीवन तितियाल मूल रूप से पिथौरागढ़ उत्तराखंड के रहने वाले हैं वो दिल्ली एम्स के आरपी आई साइंस सेंटर के प्रमुख थे और भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर हैं. डॉ जीवन ने सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कई मशहूर लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया है, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा भी शामिल हैं.

डॉ जीवन तितियाल का करियर

डॉ जीवन तितियाल ने एम्स दिल्ली से ही शुरू किया था अपना करियर
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में ही आपका जन्म हुआ डॉ. तितियाल ने डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद अपने करियर की शानदार शुरुआत एम्स दिल्ली से ही की थी. उनकी प्रारंभिक शिक्षा धारचूला के स्थानीय स्कूल में हुई और उसके बाद उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली से डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने एम्स के डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र से नेत्र विज्ञान में हायर स्टडी की .

डॉ. तितियाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त डॉक्टर हैं

डॉ. तितियाल पहले ऐसे भारतीय नेत्र सर्जन हैं, जिन्होंने अमेरिकन एकेडमी में लाइव कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है.

कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं ,डॉ. तितियाल कई संगठनों से जुड़े रहे हैं और कई पदों पर काम भी कर चुके हैं. डॉ. तितियाल राष्ट्रीय नेत्र बैंक में प्रभारी अधिकारी के अलावा दिल्ली नेत्र रोग सोसायटी के अध्यक्ष, अमेरिकन सोसायटी ऑफ कैटरेक्ट एंड रिफ्रेक्टिव सर्जरी के सदस्य और अखिल भारतीय नेत्र रोग सोसायटी के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं. डॉ. तितियाल ने अपने जीवनकाल में कई लेख लिखे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं जिसका नेत्र स्वास्थ्य के डॉक्टर को अपनी पढ़ाई लिखाई में काफी लाभ मिला है और नेत्र की हायर स्टडी में पढ़ने वाले डॉक्टरों को आंखों के बारे में इलाज करने में सफलता मिलती है।

Photo – Google, X, Internet , Uttrakhand DIPR

Read Also – Happy New year: सीएम धामी का प्रदेश वासियों को शुभकामना संदेश