New Duster launch की तारीख आई सामने, एसयूवी कारों को होने वाली है दिक्कतें
नई डस्टर न सिर्फ लुक में चेंज है बल्कि ढेर सारे फीचरों से लैस भी है

New Duster launch की तारीख आई सामने, एसयूवी कारों को होने वाली है दिक्कतें

New Renault Duster Launch Date: रेनॉल्ट ने अचानक ही अपनी डस्टर गाड़ियों को बंद कर दिया था जिससे कि भारतीय बाजार में डस्टर को काफी बड़े पैमाने पर पसंद करने वाले ग्राहकों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि डस्टर अन्य अपने समकक्ष एसयूवी मॉडलों की अपेक्षा न सिर्फ एक बेजोड़ सवारी थी बल्कि दूसरी अन्य गाड़ियों से बजट में भी काफी राहत प्रदान करती थी।

New Renault Duster Side Profile


रेनॉल्ट कंपनी ग्लोबल स्तर पर अपनी नई डस्टर को लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी है और उसकी यह नई डस्टर न सिर्फ लुक में चेंज है बल्कि ढेर सारे फीचरों से लैस भी है। इस नई डस्टर के आने से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में खलबली मचने की पूरी उम्मीद है सबसे ज्यादा फर्क हुंडई की क्रेटा को पड़ने वाला समझा जा रहा है इसके साथ ही महिंद्रा टाटा और टोयोटा की इस सेगमेंट की गाड़ियों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।

New Duster Designe and Look Back Side

Launch Date New Renault Duster

बाजार में पहले से भी डस्टर गाड़ियां अपनी जलवा बिखेर चुकी थी जिसको देखते हुए ग्राहकों में इस एसयूवी के बंद हो जाने पर मायूसी हुई थी लेकिन अब कंपनी ने न्यू रेनॉल्ट डस्टर की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है।
कंपनी नए डिजाइन नए लुक में नेक्स्ट जेनरेशन वाली अपने इस रेनॉल्ट डस्टर को 29 नवंबर को पुर्तगाल में लॉन्च करने की तैयारी में है माना जा रहा है कि इंडियन मार्केट में इसका पदार्पण 2025 तक हो जाएगा।

New Duster Designe and Look
नई डस्टर पुरानी डस्टर के डिजाइन से प्रेरित है लेकिन इसके लुक में काफी ज्यादा आकर्षण पैदा किया गया है।
नई एडवांस डिजाइन के साथ इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर हेडलाइट और भी कुछ बहुत नया मिलने वाला है।
बाहरी लोक के परिवर्तन के साथ ही इसका केबिन पहले की अपेक्षा काफी बड़ा और सुविधाजनक मालूम पड़ रहा है इसके डैशबोर्ड का नया ले आउट और केंद्रीय कंट्रोल बेहतर प्रीमियम लेदर सीट के साथ राइडिंग का नेक्स्ट लेवल का आनंद देने वाला है।

New Renault Duster Back Profile

न्यू रेनॉल्ट डस्टर में हाई-फाई तकनीक वाला टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल का कर प्ले कनेक्टिविटी वायरलेस मोबाइल चार्ज, हाइट एडजेस्टेबल पायलट सेट एयर प्यूरीफायर क्रूज कंट्रोल और आगे पीछे दोनों सवारी के लिए बेहतर तकनीक से लैस एयर कंडीशन के साथ ही यू एस बी सी फोन चार्जर सॉकेट दिया गया है।

New Look Side Indicators

New Renault Duster Engine Specifications

खबरों के मुताबिक भारत में नई डस्टर को डीजल पेट्रोल के साथ ही मजबूत हाइब्रिड और प्लगइन हाइब्रिड में भी उतर जा सकता है इसमें 140 बीएचपी वाला 1.0 2 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन जिसकी 170 बीएचपी पावर और 1.3 लाइट टर्बो पैट्रोल इंजन मिल सकता है। नयी रेनॉल्ट डस्टर में 1.2 लीटर 120 बीएचपी के इंजन का प्रयोग किया जाएगा।