Main Slideन्यूज़ निबंध

परिवहन विभाग:4 प्राईवेट बस ,75 वाहनों का चालान और1बस सीज

परिवहन विभाग:यातायात नियमों के उल्लंघन में परिवहन विभाग ने 75 वाहनों के चालान किये और 1 प्राईवेट बस को सीज किया।परिवहन विभाग के इन्टरसेप्टर वाहन और टास्कफोर्स को यात्रा सीजन को देखते हुए लगातार प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं, जिसके क्रम में बीते दिन विभिन्न प्रकार के वाहनों के अलग-अलग अभियोगों में चालान किये हैं, जिनमें 4 प्राईवेट बसों का भी चालान किया गया है।तेज़ गति से दौड़ रहे 20 ओवरस्पीड वाहनों के चालान करने के साथ-साथ उनके लाईसेन्स के विरूद्ध भी कार्यवाही की संस्तुति परिवहन विभाग ने की है।

नियम विरुद्ध चल रहे प्राइवेट वाहनों पर परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा

चम्पावत के गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में 23 तारीख को लगने वाले जोड़ मेले के दृष्टिगत एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट द्वारा हल्द्वानी-खनस्यू-पतलोट-मिडार रीठा साहिब मार्ग में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये ओवरलोड, बिना फिटनेस एवं बिना टैक्स में 12 वाहनों के चालान किये गये हैं। सभी प्रवर्तन दलों को नियम विरुद्ध संचालित प्राईवेट बसों पर लगातार कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button