Manish Chandra
Viral Video Gungun Gupta: अगर आप में थोड़ी सी सूझबूझ है तो आप भी अपनी क्रिएटिविटी के सहारे न सिर्फ मशहूर हो सकते हैं बल्कि लाखों नहीं करोड़ों रुपए कमा सकते हैं और आज यही काम करके सोशल मीडिया के जरिए लोग नाम पैसा और शोहरत बटोर रहे हैं ऐसा ही कुछ कारनामा कर दिखाया है छोटी सी उम्र में सोशल मीडिया की सनसनी बनी हुई गुनगुन गुप्ता ने। गुनगुन गुप्ता के वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है।
गुनगुन गुप्ता कौन है ?
सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए किसी खास टैलेंट की जरूरत नहीं होती है बस आपकी कुछ खास अदाएं और ऊलजुल हरकतें बस लोगों को पसंद आ जानी चाहिए हां लेकिन अगर आपके वीडियो में क्रिएटिविटी के साथ इंटरनेट भरपूर है तो समझ लीजिए आप एक बड़े बैंक अकाउंट के मालिक बनकर दुनिया के बीच मशहूर हो सकते हैं। आप इंटरनेट पर जितना ज्यादा वायरल होंगे उतने ही आपके फॉलोवर्स मिलियंस में बढ़ते जाएंगे इसी तरह गुनगुन गुप्ता के भी आज करोड़ों चाहने वाले हैं और हर कोई देख रहा है Viral Video Gungun Gupta . इतनी छोटी सी उम्र में गुनगुन ने सोशल मीडिया पर इतनी तरक्की बटोर ली है।
(Gungun Gupta Instagram) इंडिया के यंगस्टर्स के बीच अपनी छोटी सी उम्र में सोशल मीडिया की सनसनी साबित होने वाली गुनगुन गुप्ता ने अपनी यह तैयारी टिक टॉक के साथ शुरू की थी जो कि अब इंस्टाग्राम पर छाई हुई हैं इंस्टाग्राम पर इस वक्त उनके लगभग 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
गुनगुन गुप्ता 23 साल की है और इनका जन्म दिल्ली में हुआ है जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि गुनगुन हिंदू परिवार से हैं गुनगुन की बर्थडे 8 अगस्त को बताई गई है और इनका जन्म 2000 को हुआ है यानी कि इसी साल वह 23 साल की हो चुकी हैं। गुनगुन इंस्टाग्राम पर अपने अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं इंस्टा पर रील आ जाने के बाद वह म्यूजिक और गानों पर केवल पीछे से लिप्सिंग करके अपनी क्रिएटिविटी के कारण कुछ दिलचस्प वीडियो बनाती रहती हैं जिससे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है और लोगों में उनका काफी क्रेज है।
इंस्टाग्राम पर रील बना कर मशहूर हुई गुनगुन गुप्ता
भारत सरकार की टिकटाॅक को बैन करने से पहले गुनगुन गुप्ता के टिकटाॅक पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे और इससे कहीं ज्यादा यानी की 10 मिलियन से अधिक गुनगुन के लाइक्स भी थे। जब गवर्नमेंट ने टिक टॉक को बैन किया तो गुनगुन ने अपना अकाउंट इंस्टाग्राम पर बनाया और उन्होंने यहीं पर रील बनाने की शुरुआत की धीरे-धीरे उनके वीडियो लोगों में मशहूर होते चले गए और इन वीडियो के वायरल होने के कारण उन्होंने लोगों का भरपूर प्यार समेत इसके बदले में आज गुनगुन के 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हो चुके हैं।
Read Also
छोटी सी उम्र क्यूट अदाएं गुनगुन गुप्ता की
गुनगुन की क्यूट अदाओं के कारण लोग उनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं इस कारण उनकी फोटो और वीडियो के लोग दीवाने हो चुके हैं। इंस्टाग्राम ने शॉर्ट वीडियो का प्लेटफॉर्म लोगों को देकर अपनी पहचान और दौलत कमाने का मौका दिया है तो अगर आप में भी है कोई टैलेंट तो झिझक छोड़कर बढ़ जाइए आगे फिर शोहरत आपके आगे आगे और दौलत भागेगी पीछे-पीछे.. लूट लीजिए सोशल मीडिया की दुनिया से पैसा जब तक संभव है क्योंकि सोशल मीडिया की दुनिया कब पल भर में बदल जाती है इसका कोई मुनासिब वक्त तय नहीं है।
PHOTO – Social Media