Main Slideइधर उधर सेन्यूज़ निबंध
भारत में पतंग की डिजाइन वाला पुल कहां बना है- जानिए

अटल पैदल यात्री पुल अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती नदी पर साबरमती रिवरफ्रंट पर एक पैदल पुल है। इसमें पतंगों से प्रेरित डिजाइन है। 2022 में उद्घाटन किया गया, यह 300 मीटर लंबा और 10 मीटर से 14 मीटर चौड़ा है।

पुल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं। यह पुल पर्यटकों के लिए आकर्षण का विषय है रोजाना सैकड़ों लोग इस पुल को रात में देखने आते हैं .

रात की रोशनी में इस पुल की रंगीन परछाई जब नदी के पानी पर पड़ती है तो यूं लगता है नदी के अंदर आसमान से इंद्रधनुष नीचे उतर कर पानी से लिपट गया है पानी में रंगीन रोशनी अजब गजब सा खूबसूरत खुशनुमा रंगीन एहसास कराती है।

पतंग की डिजाइन वाला यह पुल लोगों के लिए एक हसीन सेल्फी प्वाइंट बन गया है।
(सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट प्रेम सिंह जी की फेस वाॅल से -साभार )