world contraceptive day:क्यों मनाया जाता है विश्व गर्भनिरोधक दिवस

world contraceptive day:परिवार को सीमित रखने के साथ ही जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से 26सितंबर के दिन पूरे विश्व में विश्व गर्भनिरोधक दिवस, मनाया जाता है ।

Umesh Shukla

मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमित गुप्ता ने कहा कि विश्व गर्भनिरोधक दिवस एक विश्वव्यापी जागरूकता दिवस है जो पिछले पंद्रह वर्षों से हर साल 26 सितंबर को मनाया जाता है । इस दिन, विभिन्न स्थानीय और स्वास्थ्य सेवा संगठन आम जनता में गर्भनिरोधक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एकत्रित होते हैं।

गर्भनिरोधक शब्द को “कॉन्ट्रा” (विरुद्ध) और “गर्भाधान” (गर्भ में गर्भधारण की प्रक्रिया) शब्दों को मिलाकर बनाया गया है। गर्भनिरोधकों के विभिन्न तरीकों में मौखिक गर्भनिरोधक गोलियाँ, प्रत्यारोपण, इंजेक्शन, कंडोम, पुरुष और महिला नसबंदी, स्तनपान संबंधी एमेनोरिया विधियाँ, निकासी और प्रजनन जागरूकता पर आधारित विधियाँ शामिल हैं।

Dr रानू कटिहार

इसी क्रम में जनपद उन्नाव में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे भारत में स्वास्थ्य विभाग लोगों को इस विषय के बारे में जागरुक कर रहा है। उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में स्वास्थ्य विभाग ने जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों को इस वैश्विक चिंता के बारे में समझाया है।

उत्तर प्रदेश के जिला चिकित्सालय उन्नाव और लोगों के सहयोग से इस बेहद ख़ास मकसद के लिए जनता को जागरूक किया गया।
इस मौके पर बैनर पोस्टर और विभिन्न माध्यमों द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के तरीकों के बारे में समझाया गया।

world contraceptive day जनसंख्या नियंत्रण के लिए जरूरी है

विश्व गर्भनिरोधक दिवस, परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य के संबंध में व्यक्तियों, विशेषकर युवा पुरुषों और महिलाओं में विभिन्न गर्भनिरोधक विकल्पों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आवश्यक है।
यह कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य, यौन स्वास्थ्य और चाइल्ड डेथ रेट को कम करने जैसे जरूरी मुद्दों पर फोकस करने का काम करता है।

जिला अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर डॉ रानू कटिहार ने कार्यक्रम में आए लोगों को बताया कि …दुनियाभर में लगातार बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिए तमाम देशों की सरकार और कई संस्थाएं हर मुमकिन तरीके से लोगों को जागरूक करने में जुटी है। world contraceptive day media box india.com news

Photo – MBI